Dark Mode
  • day 00 month 0000
China's occupation of Bhutan : चीन का भूटान पर कब्जा, भूटान में बसाए 22 गांव

China's occupation of Bhutan : चीन का भूटान पर कब्जा, भूटान में बसाए 22 गांव

China's occupation of Bhutan: चीन के विस्तारवादी नीतियों (China's expansionist policies) के चलते भूटान (Bhutan) और अन्य पड़ोसी देशों के साथ उसके संबंध लगातार तनावपूर्ण बने रहते हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार- भूटान के 19 गांव और तीन छोटी बस्तियां (small settlements) चीन (China) ने बना ली है, चीन का यह इरादा भूटान की संप्रभुता (sovereignty) के लिए गंभीर खतरा हो सकता है।

 

चीन का 22 गांवों पर कब्जा
चीन ने अपनी विस्तारवाद की नीति (expansionist policy) से भूटान के 22 गांवों पर कब्जा कर लिया है। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ । जहां रिपोर्ट का कहना है कि- चीन ने भूटान में 22 गांव बसा लिए हैं। जिसके बाद भारत सहित कई अन्य देश भी परेशान है। क्योंकि यह भूटान की संप्रभुता (sovereignty) के लिए चिंता पैदा कर रही है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि- चीन का यह कदम भूटान (Bhutan) पर ही नहीं बल्कि अन्य पड़ोसी देशों के लिए भी चिंता का विषय है।

 

चीन कौन सी नीति अपना रहा है ?
चीन इस एक विस्तारवादी नीति (expansionist policy) अपना रहा है। जिसके चलते वह पड़ोसी देशों (neighboring countries) के साथ संबंधों में तनाव उत्पन्न कर रहा है। मंगोलिया, लाओस, वियतनाम, म्यांमार, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान जैसे देशों के साथ चीन के सीमा विवाद और राजनीतिक तनाव लगातार जारी है। इन देशों का चीन के साथ आर्थिक संबंध भी बने हुए है लेकिन चीन की विस्तारवाद की नीति के कारण कोई भी देश इस पर भरोसा नहीं कर पाता है।

 

चीन और भारत के साथ तनावपूर्ण संबंध
चीन (China) के भारत (India) देश के साथ भी तनावपूर्ण संबंध है। इन दोनों देशों के बीच सीमा विवाद एक जटिल और संवेदनशील मुद्दा है, जो लंबे समय से चला आ रहा है। 3 हजार 488 किलोमीटर लंबी सीमा को तीन सेक्टरों में बांटा है। जो कि ईस्टर्न सेक्टर में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम वहीं मिडिल सेक्टर में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तो वहीं, वेस्टर्न सेक्टर में लद्दाख से चीन की सीमा लगती है । इससे यह स्पष्ट होता है कि विवाद विभिन्न भौगोलिक और रणनीतिक परिस्थितियों (geographical and strategic circumstances) का कारण है। भारत ने अपनी सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम भी उठाए है।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?