Dark Mode
  • day 00 month 0000
Trump Government में रामास्वामी,  एलन मस्क के साथ DOGE को संभालेगे

Trump Government में रामास्वामी, एलन मस्क के साथ DOGE को संभालेगे

Trump Government: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को नवगठित डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट इफिसिएंसी (DOGE) यानी सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। ट्रंप ने नियुक्तियों का ऐलान करते हुए लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेट एलन मस्क और अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर अमेरिकी दक्षता विभाग का नेतृत्व करेंगे।' ट्रंप की घोषणा के साथ ही इस नए विभाग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि यह क्या है और कैसे काम करेगा।

क्या है DOGE?
डोनाल्ड ट्रंप ने जिस सरकारी दक्षता विभाग की घोषणा की है, यह कोई औपचारिक सरकारी एजेंसी नहीं है। इसका मिशन सरकारी नौकरशाही को खत्म करना, अनावश्यक नियमों को हटाना, बेकार खर्चों में कटौती और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करना है। यह विभाग बड़े पैमाने पर सुधार को बढ़ाने के लिए वॉइट हाउस और प्रबंधन व बजट कार्यालय के साथ काम करेगा। वैसे एक दिलचस्प बात है कि इस विभाग का संक्षिप्त नाम DOGE एलन मस्क की पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर है।

ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को विभाग की कमान सौंपी है। उन्होंने बात पर जो किया कि विभाग का प्राथमिक लक्ष्य अमेरिकी सरकार के 6.5 ट्रिलियन डॉलर बजट के भीतर 'बड़े पैमाने पर बर्बादी और धोखाधड़ी' को लक्षित करना है। ट्रंप ने डोज को मिशन पूरा करने के लिए 4 जुलाई 2026 की समय सीमा दी है। यह अमेरिका का 250वां स्वतंत्रता दिवस होगा।

 

मस्क ने विभाग के बारे में क्या कहा?

एलन मस्क ने वादा किया है कि डोज पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अधिकतम पारदर्शिता के लिए सरकारी दक्षता विभाग की सभी कार्रवाइयों को ऑनलाइन पोस्ट किया जाएगा।' साथ ही जनता को सुझाव साझा करने और इनपुट देने के लिए भी कहा। उन्होंने आगे लिखा, 'जब भी लोगों को लगे कि हम कोई महत्वपूर्ण चीज काट रहे हैं या कोई बेकार चीज नहीं काट रहे हैं तो हमें बताएं।'


सरकारी खर्च घटाने पर जोर

अक्टूबर में ट्रंप की एक रैली में मस्क ने जोर देकर कहा था कि संघीय बजट को कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर तक कम किया जा सकता है। मस्क ने करदाताओं पर बोझ कम करने का वादा करते हुए कहा था कि आपका पैसा बर्बाद हो रहा है और सरकारी दक्षता विभाग इसे ठीक करने जा रहा है। इस बीच ट्रंप की घोषणा पर विवेक रामास्वामी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- 'हम नरमी नहीं बरतेंगे।'

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?