Dark Mode
  • day 00 month 0000
Champions Trophy को लेकर अहम बैठक आज, हाईब्रिड मॉडल पर बन सकती है बात

Champions Trophy को लेकर अहम बैठक आज, हाईब्रिड मॉडल पर बन सकती है बात

पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी आज अपना फैसला सुना सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड आज शुक्रवार (29 नवंबर) को वर्चुअल बैठक करने जा रहा है। इसमें भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पीसीबी किसी भी कीमत पर भारत को आमंत्रित करना चाहता है, लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा है कि उसकी टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2022 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार दिए गए थे। यह भी उम्मीद है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तो उससे मेजबानी के अधिकार भी छीने जा सकते हैं।

 

आईसीसी बोर्ड की बैठक दुबई में होनी है। यह भारतीय समय के मुताबिक आज (29 नवंबर) शाम 4:00 बजे होगी। बैठक में सबसे अहम मुद्दा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है। क्या यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा या कहीं और? इस पर आज फैसला होने की उम्मीद है। आईसीसी के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस मुद्दे को आसानी से सुलझाना होगा ताकि वह अपने सभी के हितों को संतुष्ट कर सके। खास तौर पर पाकिस्तान। हालांकि, हाइब्रिड मॉडल पर आम सहमति बनने के ज्यादा आसार हैं।

 

हाइब्रिड मॉडल

हालांकि पीसीबी यह कहता रहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल को खारिज करता है, लेकिन पिछले कुछ समय में हाइब्रिड मॉडल पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अगर हाइब्रिड मॉडल लागू होता है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के मैच यूएई में होंगे। हाइब्रिड मॉडल अपनाने की संभावना इसलिए ज्यादा है क्योंकि इससे पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़नी पड़ेगी, वहीं भारत को भी सुरक्षा व्यवस्था की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन अभी कुछ साफ नहीं है, इसलिए बैठक में दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा।

 

बता ने हाल में पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन से श्रीलंका की टीम ने बीच टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान छोड़ अपने देश लोट गयी थी। जिससे पाकिस्तान में सुरक्षा की पोल सामने आ गयी थी । icc आज होने वाली इस मीटिंग में इस बात को उठा सकता है क्योंकि BCCI ने इंडिया क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को ही बताया था

 

पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर

अगर पाकिस्तान किसी भी हालत में हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से वापस लेने को मजबूर हो सकता है। ऐसी स्थिति में पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी स्थिति में श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी जा सकती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?