राजधानी जयपुर में करवा चौथ के दिन पति — पत्नी ने की आत्महत्या
- Suresh Kumar
- October 21, 2024
जयपुर : जयपुर में करवा चौथ पर पति — पत्नी ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना हरमाड़ा थाना इलाके की है। जहां पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली । और जब पत्नी के सुसाइड की खबर लगी तो पति मौके पर पहुंचा पति ने जब पत्नी के लाश के टुकड़े देखा तो सदमे में घर पहुंचकर साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी । सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
भाई को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर किया सुसाइड
मृतकों की शिनाख्त नांगल सिरस गांव निवासी घनश्याम बुनकर (38) और उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना (35) के तौर पर हुई है। दंपती अपने बेटे आयुष (13) और निक्की (8) के साथ रहते थे। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच विवाद का मामला सामने आया है । माना जा रहा है कि पति के घर लेट आने के चलते पत्नी नाराज थी । जिसके चलते उसने आवेश में आकर सुसाइड का कदम उठाया । रात करीब 12:30 बजे गुस्से में मोनिका घर से निकल गई। जिसका पीछा करते हुए घनश्याम भी घर से निकल गया। जयरामपुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रेक पर ट्रेन को आते देखकर मोनिका ने छलांग लगा ली। ट्रेन की टक्कर लगते ही मोनिका के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। रेलवे ट्रेक पर पत्नी मोनिका का शव टुकड़ों में पड़ा देखकर घनश्याम बुनकर वापस घर लौट आया। और सुसाइड से पहले मृतक ने अपने भाई को मैसेज भेजा था। घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर लिखा कि भाई मैं हार गया सॉरी। गणपत जी और घनश्याम खंडेलवाल से बात कर लेना वो आपकी मदद करेंगे। मेरी आई-डी पर अब आपको काम करना है। मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई। मैसेज करने के बाद घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..