Dark Mode
  • day 00 month 0000
Entertainment News : गूगल ने डूडल के माध्यम से कृष्णकुमार कुन्नाथ को दी श्रद्धांजलि

Entertainment News : गूगल ने डूडल के माध्यम से कृष्णकुमार कुन्नाथ को दी श्रद्धांजलि

Entertainment News : गूगल ने एक विशेष डूडल (doodle) के माध्यम से दिवंगत गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि (emotional tribute) दी है। कृष्णकुमार कुन्नाथ को केके के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने अपनी अनोखी और मधुर आवाज से लाखों (millions)दिलों को छुआ और भारतीय संगीत में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया। केके ने 1999 में अपना पहला (first) एकल एल्बम 'पल' रिलीज़ किया, जो तत्काल लोकप्रिय (popular) हो गया। गूगल डूडल ने आज 25 अक्टूबर को केके को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया है। खास बात यह है कि उन्होंने 1996 में आज के दिन फिल्म 'माचिस' के गीत "छोड़ आए हम" के साथ प्लेबैक सिंगिंग (singing) में अपने करियर की शुरुआत की थी।

 

केके को कितने मिले फिल्मफेयर ऑवार्ड
सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) ने अपने करियर में 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) और 2 स्टार स्क्रीन अवॉर्ड (Screen Awards) अपने नाम किए है। जो उनकी प्रतिभा और संगीत के प्रति उनके योगदान (contribution) को दर्शाते हैं। उन्होंने 11 भाषाओं (languages) में लगभग 3,500 जिंगल्स को अपनी आवाज दी है। जो इनकी बहुआयामी प्रतिभा का प्रमाण है। वहीं दुर्भाग्यवश साल 2022 में कोलकाता में एक शो के दौरान उन्हें हार्ट अटैक (heart attack) आया और 53 साल की उम्र में इस जादुई गायक ने हमें अलविदा कह दिया। इनकी आवाज और संगीत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा।

 

400 से अधिक गाए हिन्दी गीत
इस अद्वितीय गायक (singer) ने अपने करियर में कई अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में गाने गाए हैं। 1994 में डेमो टेप के जरिए शुरूआत करने के बाद इन्होंने कई कमर्शियल जिंगल्स (commercial jingles) किए, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। 1999 में "हम दिल दे चुके सनम" के "तड़प तड़प" से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा। उनके पास 400 से अधिक हिंदी गीतों का अनुभव है और वे तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में भी 200 से अधिक गाने गा चुके हैं। उनके गाने अक्सर भावनाओं और विविधता को बखूबी व्यक्त करते हैं। जिससे वे भारतीय संगीत उद्योग (Indian music industry) में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर चुके हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?