Diljit Dosanjh : म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर 10 शहरों में ईडी की रेड, जानिए क्या है पूरा मामला ?
- Neha Nirala
- October 26, 2024
Diljit Dosanjh : फेमस पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिलुमिनाती कॉन्सर्ट (Diluminati Concert) को लेकर बिजी हैं। वे देश के 10 शहरों में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) करने वाले हैं। इसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से हो चुकी है। वहीं दिलजीत दोसांझ के इन कॉन्सर्ट को लेकर फैन्स में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि शो के सभी टिकिट्स (Diljit Dosanjh Show Tickets) अभी से ही सोल्ड आउट हो चुके हैं। लेकिन अभी भी कुछ जगह कॉन्सर्ट के टिकट बेचे जाने की खबरें आ रही हैं।
कॉन्सर्ट की टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर की कार्रवाई
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी (ED) ने कोल्डप्ले (Coldplay) और दिलजीत दोसांझ के दिलुमिनाती कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री के मामले में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में तलाशी अभियान चलाया है। ईडी (ED Raid) की ओर से मामले को लेकर कहा गया कि तलाशी अभियान के दौरान घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड आदि सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जिसे जब्त कर लिया गया है। यह कदम विभिन्न राज्यों में फर्जी टिकट बिक्री के संबंध में कई एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद उठाया गया है।
ये भी पढ़ें- एक हीरो के साथ किसिंग सीन की वजह से अलग हुए थे ऐश्वर्या- अभिषेक बच्चन
बुक माय शो ने भी दर्ज करवाई एफआईआर
बता दें दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट "दिलुमिनाती" और कोल्डप्ले के "म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर" को लेकर म्यूजिक लवर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसके चलते कॉन्सर्ट शो के ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर बुक माय शो (Book My Show) और जोमैटो लाइव ने रिपोर्ट की कि उनके प्लेटफॉर्म पर कुछ ही मिनटों में टिकट बिक गए। हालांकि इस मांग के कारण टिकटों की अत्यधिक कीमतों पर कालाबाजारी हो रही है, जिसमें कुछ फैन्स ने उन्हें नकली टिकट बेचे जाने या वैध टिकटों के लिए काफी ज्यादा कीमत वसूले जाने की शिकायत की। इसे लेकर देशभर के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें बुक माय शो द्वारा दर्ज की गई एफआईआर भी शामिल है, जिन पर कॉन्सर्ट में जाने वालों का शोषण करने का संदेह है।
ये भी पढ़ें- गूगल ने डूडल के माध्यम से कृष्णकुमार कुन्नाथ को दी श्रद्धांजलि
ईडी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक सामग्री की बरामद
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि ये लोग नकली टिकट बेचने और इन प्रतिष्ठित कॉन्सर्ट की उच्च मांग का फायदा उठाकर कीमतों बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसे देखते हुए ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत एक जांच शुरू की है और 25 अक्टूबर 2024 को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर PMLA के प्रावधानों के तहत 13 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली, जहां घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड आदि जैसी कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य टिकटों की अवैध बिक्री और इन घोटालों का समर्थन करने वाले वित्तीय नेटवर्क की जांच करना और ऐसी अवैध गतिविधियों से उत्पन्न अपराध की आय का पता लगाना था। जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर सोशल मीडिया के जरिए फर्जी या बहुत ज्यादा कीमत में टिकिट्स बेचे जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही कर ली 1085 करोड़ की कमाई
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..