दिल्ली हैडक्वाटर को मिला धमकी भरा मेल, एयर इंडिया विमान की करायी इमरजेंसी लैंडिंग
- Ashish
- October 19, 2024
जयपुर : देश में एयरपोर्ट और विमानों को बम से उड़ाने को लेकर लगातार मेल मिल रहे है। वही पिछले दिनों कई स्कूल, कॉलेजों और होटलो में भी की धमकी भरे मेल मिले है। हाल ही में 5 दिन में दूसरी बार विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।एयर इंडिया एक्सप्रेस के IX-196 विमान में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाले विमान को रात 1:20 बजे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा गया। इस विमान में 189 यात्री सवार थे। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बल के जवानों द्वारा विमान की गहन जांच की गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 196 की करायी गयी इमरजेंसी में लैंडिंग
इस प्रकार की कई बार धमकिया मिल चुकी है। जयपुर एयरपोर्ट पर विमान में बम की धमकी के बाद इस महीने में यह दूसरी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। जैसे ही बम की धमकी की सूचना मिली। उसके तुरन्त बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 196 जो दुबई से जयपुर आने वाले विमान को फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई। लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने विमान की गहनता से तलाशी ली गयी। लेकिन तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
देश कई राज्यों में स्कूल, कॉलेजों और होटलो को मिल चुकी है धमकी
कुछ दिनों से देश कई राज्यों में स्कूल, कॉलेजों और होटलो में भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले है। जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों में लगातार धमकियां मिल रही है। चार दिन पहले भी 15 अक्टूबर जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ी दो उड़ानों सहित देश की 5 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी दी थी। और यह धमकिया भी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..