Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi government : आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, दिव्यांगों को हर महीने देगी 5 हजार पेंशन

Delhi government : आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, दिव्यांगों को हर महीने देगी 5 हजार पेंशन

Delhi government :   राजधानी दिल्ली आतिशी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें दिव्यांग लोगों (disabled people) के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है । जिसके तहत 5000 हर महीने की पेंशन दी जाएगी । वहीं दिल्ली सरकार देश की पहली सरकार है जो दिव्यांगजनों को इतनी बड़ी वित्तीय सहायता (financial assistance) प्रदान कर रही है।  

 

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
आतिशी सरकार (Atishi government) ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें सरकार राजधानी (capital) के हर दिव्यांग (disabled person) को महीने के 5000 रुपये की पेंशन देगी। जिसकी डिसएबिलिटी 60 फीसदी से ज्यादा होगी। द‍िल्‍ली सरकार (Delhi government) के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है। इस फैसले के पीछे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के 2011 के आंकड़े भी बताए गए हैं।

 

सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी
सरकार के इस फैसले की जानकारी द‍िल्‍ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दी है। जिन्होंने 2011 के आकड़े बताते हुए बताया कि- दुनिया की लगभग 15% आबादी किसी न किसी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित है। दिल्ली में लगभग 2 लाख विशेष रूप से सक्षम लोग हैं, जिनमें से 2-3% यानी 9-10 हजार लोगों को विशेष देखभाल की जरूरत है। यह पहल दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए एक सकारात्मक कदम है और उम्मीद है कि इससे उनकी जीवन स्थिति में सुधार होगा।

 

BJP पर कसा तंज
सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बताया कि- दिल्ली सरकार देश की पहली सरकार है जो दिव्यांगजनों को इतनी बड़ी वित्तीय सहायता (financial assistance) प्रदान कर रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि- वे दावा करते हैं कि दिल्ली सरकार घाटे में है, जबकि 22 राज्यों की सरकारों में दिव्यांगों के लिए ऐसी पहल करने की हिम्मत नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह दिल्ली की चुनी हुई सरकार है, जो भाजपा की हर कोशिश के बावजूद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। उनकी नजर में यह एक ईमानदारी का प्रतीक है, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है और इसमें केवल लाभ है, घाटा नहीं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?