
Congress List Released : राजस्थान उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 7 सीटों पर लिस्ट
-
Renuka
- October 24, 2024
Congress List Released : चुनाव आयोग (Election Commission) ने 15 अक्टूबर को उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया है। जिसमें 13 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी (Congress party)ने राजस्थान उपचुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों (candidates) की घोषणा की है। जिसमें राजस्थान (Rajasthan) की 7 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित (declared) किए है ।
कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
कांग्रेस पार्टी (Congress party) ने राजस्थान उपचुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं बुधवार की रात को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने एक सूची जारी की। सूची के अनुसार कांग्रेस ने झुंझुनू (Jhunjhunu)की सूट से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला (Amit Ola) को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं रामगढ़ सीट से आर्यन खान, दौसा से दीनदयाल बैरवा (Deendayal Bairwa), देवली-उनियारा (Deoli-Uniyara) से कस्तूर चंद मीणा, खींवसर से रतन चौधरी, चौरासी से महेश रोत(Mahesh Roat), सलूंबर से रेशमा मीणा को प्रत्याशी (candidates)घोषित किया है।

कब होगी वोटिंग
चुनाव आयोग (Election Commission) ने 15 अक्टूबर को उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया है। जिसमें 13 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं राजस्थान उपचुनाव के लिए लिए नामांकन (nomination) की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है । जिसमें कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों (candidates) के नाम घोषित कर दिए है। जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
RLP से टूटा कांग्रेस का गठबंधन
इस साल के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर सीट पर राष्ट्रीय लोक्तांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और सीकर सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ गठबंधन किया था। 2023 विधानसभा चुनाव में नागौर जिले(Nagaur district) की खींवसर विधानसभा सीट जीतने वाले हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) इस वर्ष नागौर संसदीय सीट से सांसद चुने गए है। जिससे खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई। जिसको लेकर कांग्रेस और आरएलपी के बीच गठबंधन की संभावनाएं (possibilities) थीं, लेकिन अब वह गठबंधन नहीं करेगी ।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1005)
- अपराध (105)
- मनोरंजन (256)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (420)
- खेल (284)
- धर्म - कर्म (442)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (511)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (300)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (38)
- उत्तर प्रदेश (161)
- दिल्ली (194)
- महाराष्ट्र (106)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (77)
- मौसम (69)
- शिक्षा (93)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (243)
- वीडियो (828)
- पंजाब (18)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (36)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..