Dark Mode
  • day 00 month 0000
Andhra Pradesh Population: चंद्रबाबू ला रहे 'बच्चे बढ़ाओ' स्कीम,  सीएम ने दी अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह

Andhra Pradesh Population: चंद्रबाबू ला रहे 'बच्चे बढ़ाओ' स्कीम, सीएम ने दी अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह

Andhra Pradesh Population: एक ओर जहां केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है। भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई नीतियां भी बनाई जा रही है। पुरस्कार-दंड का प्रावधान भी किया जाता है। वहीं इसी बीच एक राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। सीएम के इस बयान को विवादास्पद माना जा रहा है।

 

चंद्रबाबू नायडू की 'बच्चे बढ़ाओ' स्कीम!

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस समय राज्य में बढ़ती बुजुर्गों की आबादी को देखते बेहद चिंता में हैं। नायडू ने इस चिंता को सार्वजनिक तौर पर जाहिर की है और कहा कि राज्‍य की आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार पॉपुलेशन मैनेजमेंट की योजना लेकर आ रही है. इस विधेयक में जिसके अधिक बच्चे वाले परिवारों को विशेष सुविधाएं दी जा सकती हैं। साथ ही उन्‍होंने बताया कि एक ऐसा कानून लाने पर भी विचार हो रहा है, जिसके तहत सिर्फ वही लोग स्थानीय निकाय चुनाव लड़ पाएंगे, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।

 

कम बच्चों से क्यों टेंशन में हैं चंद्रबाबू नायडू?

चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि उम्रदराज लोगों की आबादी में ज्यादा हो रही है. नायडू का मानना है कि राज्‍य के युवा विदेशों में जाकर बस रहे हैं। ऐसे में राज्‍य में युवाओं की संख्‍या लगातार कम हो रही है। इस बात को अब गंभीरता से सोचने का समय आ गया है। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि एक समय था जब हम ने 2 से ज्‍यादा बच्चे पैदा ना करे का नियम बनाया था लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं। इसलिए हमने वो नियम बदल दिया है। अब हम ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने की अपील कर रहे हैं, ताकि राज्‍य का अस्तित्‍व कायम रहे। और आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहे। वैसे तो हमारे पास 2047 तक डेमोग्राफिक ( किसी भी समूह या आबादी की जनसांख्यिकीय विशेषताओं का अध्ययन) एडवांटेज है.

 

घटती जन्म दर गंभीर चिंता का विषय

नायडू ने दक्षिणी राज्यों में लगातार घटती जन्म दर पर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में प्रति महिला औसतन 1.6 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 2.1 है। अगर यही स्थिति बनी रही तो 2047 तक दक्षिणी राज्यों में बुजुर्गों की आबादी काफी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ आंध्र प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई गांवों में भी बुजुर्गों की संख्या युवाओं की तुलना में अधिक हो गई है। नायडू ने जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में अपने पिछले प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले की स्थिति बहुत अलग थी। तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण प्राकृतिक संसाधन खतरे में थे। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?