भगवान शिव पर रोज जलाभिषेक करने से मिलते हैं अलग-अलग फल
- Ashish
- January 8, 2025
हिंदू धर्म में हर देवी-देवता को कोई न कोई दिन समर्पित होता है। इसी तरह सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करने से हर संकट से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। लेकिन अगर रोजाना भगवान शिव को जल चढ़ाया जाए तो इसके कई फायदे होते हैं। शिवपुराण के अनुसार दिन के अनुसार भगवान शिव को जल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अलग-अलग फल देते हैं।
शास्त्रों के अनुसार बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल से लेकर कई चीजों से भगवान का अभिषेक करने का नियम है। लेकिन कहा जाता है कि अगर आपके पास कोई चीज नहीं है तो सिर्फ जल से ही उनका अभिषेक करें। इससे बाबा जल्द प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। जानिए किस दिन जल चढ़ाने से क्या लाभ मिलते हैं।
शिवलिंग पर रोजाना जल चढ़ाने के फायदे
ये भी पढ़े:- सूर्य को काले तिल चढ़ाने से खुल जाएगी रूठी किस्मत, जानें क्या है नियम
रविवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
रविवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। इस दिन जलाभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से घर में शीतलता का अनुभव होता है। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहने के साथ ही वहां रहने वाले लोगों का मन-मस्तिष्क भी शांत रहता है।
मंगलवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
अगर मंगलवार को भगवान शंकर को जल चढ़ाया जाए तो धार्मिक उन्नति होती है। हर पूजा में सफलता मिलने के साथ ही देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हर काम में तरक्की होती है।
बुधवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
शिव पुराण के अनुसार जिन लोगों के लड़के या लड़की के विवाह में किसी तरह की बाधा आ रही है तो उन्हें बुधवार के दिन भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से विवाह में आ रही हर बाधा से मुक्ति मिलेगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का जीवन सुखमय रहेगा।
ये भी पढ़े:- Spritual : क्या संकेत देता है सपने में उल्लू दिखना
गुरुवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
शिवपुराण के अनुसार, गुरुवार को भगवान शिव को जल चढ़ाने से घर में ज्ञान की वृद्धि होगी। इससे बच्चे पढ़ाई में तेज होंगे। उनकी एकाग्रता तेजी से बढ़ेगी और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
शुक्रवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
शुक्रवार को भगवान शिव को जल चढ़ाने से स्त्री को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं और बेकार के घरेलू झगड़ों से मुक्ति मिलती है।
शनिवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
पुराण के अनुसार, शनिवार को भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (533)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (190)
- शहर और राज्य (201)
- दुनिया (222)
- खेल (170)
- धर्म - कर्म (254)
- व्यवसाय (87)
- राजनीति (323)
- हेल्थ (75)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (185)
- हरियाणा (39)
- मध्य प्रदेश (23)
- उत्तर प्रदेश (108)
- दिल्ली (124)
- महाराष्ट्र (77)
- बिहार (33)
- टेक्नोलॉजी (107)
- न्यूज़ (59)
- मौसम (34)
- शिक्षा (45)
- नुस्खे (16)
- राशिफल (97)
- वीडियो (329)
- पंजाब (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..