सूर्य को काले तिल चढ़ाने से खुल जाएगी रूठी किस्मत, जानें क्या है नियम
- Ashish
- January 7, 2025
ऐसा माना जाता है कि सूर्य को जल चढ़ाने से तन, मन और आत्मा शुद्ध होती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है। जल सूर्य की किरणों को सोख लेता है, जिसमें शुद्ध करने वाले गुण होते हैं। सूर्य को जीवनदाता माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि सूर्य को जल चढ़ाने से व्यक्ति को सभी दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद मिलता है।
सूर्य को जल अर्पण को ईश्वर से जुड़ने का एक तरीका माना जाता है क्योंकि सूर्य को ईश्वर का स्वरूप माना जाता है। सूर्य को जल चढ़ाना भक्तों के लिए भगवान के प्रति अपनी भक्ति दिखाने का एक माध्यम माना जाता है।
काले तिल मिलाकर सूर्य को जल चढ़ाने के फायदे
ऐसा माना जाता है कि काले तिल मिलाकर सूर्य को जल चढ़ाने से तन, मन और आत्मा शुद्ध होती है। काले तिल में भी शुद्ध करने वाले गुण होते हैं और इन्हें भी सूर्य को अर्पित किया जाने वाला पवित्र प्रसाद माना जाता है।
काले तिल से सूर्य को जल चढ़ाने से मन को शांति मिलती है और शरीर ऊर्जावान बना रहता है।
काले तिल मिलाकर सूर्य को जल चढ़ाने से आपको सूर्य की पूजा का पूरा लाभ मिलता है।
ऐसा माना जाता है कि काले तिल में सुरक्षात्मक गुण होते हैं और इन्हें सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है।
काले तिल से सूर्य को जल चढ़ाने से व्यक्ति कई तरह के नुकसानों से बचता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़े:- दुर्भाग्य से बचने के लिए नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें, कभी नहीं होंगी धन की कमी
काले तिल से सूर्य को जल चढ़ाने के नियम
सूर्य को जल चढ़ाते समय तांबे के बर्तन में पानी भरकर उसमें मुट्ठी भर काले तिल डालकर कुछ देर धूप में रखें।
काले तिल से सूर्य को जल चढ़ाने का सबसे अच्छा समय सुबह का है।
सूर्य के उगने का समय जल चढ़ाने का सबसे अच्छा समय होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय सूर्य की किरणें सबसे शक्तिशाली मानी जाती हैं।
सबसे पहले, सूर्य को जल चढ़ाते समय (सूर्य को जल चढ़ाने के नियम) शुद्ध हृदय और स्पष्ट मन होना ज़रूरी है।
जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्रों का जाप करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
यदि आप सूर्य को जल चढ़ाते समय उसमें काले तिल मिला दें तो इससे आपके जीवन में कई सकारात्मक लाभ हो सकते हैं और यह किसी भी बुरी शक्ति को घर से दूर रखता है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (535)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (191)
- शहर और राज्य (201)
- दुनिया (223)
- खेल (170)
- धर्म - कर्म (254)
- व्यवसाय (87)
- राजनीति (323)
- हेल्थ (75)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (186)
- हरियाणा (39)
- मध्य प्रदेश (23)
- उत्तर प्रदेश (108)
- दिल्ली (124)
- महाराष्ट्र (77)
- बिहार (33)
- टेक्नोलॉजी (107)
- न्यूज़ (59)
- मौसम (34)
- शिक्षा (45)
- नुस्खे (16)
- राशिफल (97)
- वीडियो (329)
- पंजाब (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..