Dark Mode
  • day 00 month 0000
Business News : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दवा उद्योग से जुड़े प्रमुख हितधारकों से की मुलाकात

Business News : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दवा उद्योग से जुड़े प्रमुख हितधारकों से की मुलाकात

Business News : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के दवा निर्यातकों और दवा उद्योग से जुड़े प्रमुख हितधारकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बुधवार को हुई इस बैठक में भारतीय औषधि निर्माता संघ (IMDA) के महासचिव के साथ-साथ दवा उद्योग के कई अन्य प्रमुख हितधारक शामिल हुए। मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) के कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि दवा निर्यातकों (Drug Exporters) के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और इस क्षेत्र में भारत की वैश्विक स्थिति को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।

 

फार्मास्यूटिकल उद्योग की चुनौतियों और उनके समाधान पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान फार्मा निर्यातकों (Pharma Exporters) के सामने आने वाली प्रमुख बाधाओं की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारतीय फार्मास्यूटिकल उद्योग दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक है। ये वैश्विक स्तर पर जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति का एक अहम हिस्सा है। इसलिए इनके सामने आने वाली चुनौतियों पर काबू पाना निरंतर विकास और प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। चर्चा में सरकार और उद्योग के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया, ताकि भारतीय फार्मास्यूटिकल उत्पाद गुणवत्ता और मूल्य निर्धारण दोनों के मामले में प्रतिस्पर्धा को सुनिश्चित किया जा सके। वहीं तात्कालिक चिंताओं को दूर करने के अलावा एक अग्रणी फार्मास्यूटिकल हब के रूप में भारत की प्रतिष्ठा को और मजबूत करने के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर बैठक में चर्चा की गई।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?