
Behraich Voilance : रामगोपाल मिश्रा के पिता बोले- पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं, सरकार को दे डाली चेतावनी
-
Neha
- October 18, 2024
Behraich Voilance : उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले दिनों दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की हत्या से उपजे विवाद में यूपी पुलिस एक्शन में है। वहीं हाल ही में घटना में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा (Ramgopal Mishra) के परिजनों ने मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात भी की थी। मुख्यमंत्री ने भी मामले में उचित कार्रवाई और परिवार की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था। अब आज मृतक के पिता कैलाशनाथ मिश्रा के एक बयान ने हड़कंप मचाद दिया है। कैलाशनाथ ने कहा कि मैं पुलिस (UP Police) की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। अगर न्याय नहीं मिला, तो पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा।
मृतक के पिता बोले- न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ करूंगा आत्मदाह
बता दें बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को कल गुरुवार को यूपी पुलिस (Uttar Pradesh) गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज उन्हें सीजेएम के सामने पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कैलाशनाथ ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरा न्याय नहीं मिला है। जो मेरे बेटे के साथ हुआ है, वो आरोपियों के साथ भी हो। मृतक के पिता ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग दोहराई। वहीं मृतक युवक की पत्नी रोली मिश्रा ने भी दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Bahraich Encounter : यूपी पुलिस से हुई मुठभेड़ में 2 मुख्य आरोपियों को लगी गोली
सीजेएम ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
बता दें महसी तहसील की महाराजगंज हिंसा के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस मुठभेड़ (Behraich Encounter) में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। वहीं तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को सीजेएम आवास पर आरोपियों की पेशी होने के बाद पांचों आरोपियों को आरआरएफ, पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bahraich Violence : पीड़ित परिवार ने दोषियों के लिए मांगी ऐसी सजा
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (958)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (254)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (407)
- खेल (275)
- धर्म - कर्म (436)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (294)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (158)
- दिल्ली (192)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (74)
- मौसम (69)
- शिक्षा (91)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (239)
- वीडियो (807)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..