Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bahraich Encounter : यूपी पुलिस से हुई मुठभेड़ में 2 मुख्य आरोपियों को लगी गोली, मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

Bahraich Encounter : यूपी पुलिस से हुई मुठभेड़ में 2 मुख्य आरोपियों को लगी गोली, मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

Bahraich Encounter : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच के महाराजगंज में हुए हत्याकांड के 2 मुख्य आरोपी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस (UP Police) की ये मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी बॉर्डर पार कर नेपाल भागने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही यूपी पुलिस ने हांडा बसेहरी नहर के पास हुए एनकाउंटर (Encounter) में उन्हें दबोच लिया।

 

गिरफ्तार 5 आरोपियों में से 3 नामजद

वहीं एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश (ADG Crime Amithabh Yash) ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मुठभेड़ हुई है। वहीं बहराइच की एसपी वृंदा शुक्‍ला (SP Vranda Shukla) ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी। पुलिस के अनुसार मामले में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में 3 नामजद आरोपी हैं, जिनमें मोहम्मद फ़हीन, मोहम्मद सरफराज और अब्दुल हमीद शामिल हैं। इनके अलावा मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू और मोहम्मद अफज़ल की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई, तो आरोपियों ने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर यूपी पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लगी है। इसके साथ ही हत्या में काम में लिया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

 

अखिलेश यादव बोले- हाफ एनकाउंटर के जरिए लोगों को डराने की कोशिश

वहीं एनकाउंटर पर सपा प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि ये सरकार की नाकामी की वजह से हो रहा है। ये डराने के लिए हाफ एनकाउंटर या एनकाउंटर किया गया है। सरकार इस तरह से एनकाउंटर करके अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने योगी सरकार पर बांटो और राज करो की नीति के आधार पर शासन चलाने का आरोप लगाया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?