Dark Mode
  • day 00 month 0000
जल्द शुरू हो रहा बिग बॉस 18, अजंता-एलोरा की कला से इंसपायर्ड हाउस, 107 कैमरों का किया इस्तेमाल

जल्द शुरू हो रहा बिग बॉस 18, अजंता-एलोरा की कला से इंसपायर्ड हाउस, 107 कैमरों का किया इस्तेमाल

बिग बॉस' का 18वां सीजन दर्शकों के लिए एक बार फिर से दिलचस्पी और रोमांच लेकर आ रहा है. इस शो में नई चुनौतियाँ, ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. वहीं इस बार भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान स्वैग के साथ होस्ट और रोस्ट करते दिखाई देने वाले हैं. आपको बता दें कि इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में शूट होगी.

शो की थीम - ‘टाइम का तांडव'
बिग बॉस 18' का घर इस बार गुफाओं और किलों पर बेस्ड है जो ह्यूमन डेवलपमेंट के शुरुआती दौर को दिखाता है. इस साल बिग बॉस 18 की थीम अतीत, वर्तमान और भविष्य के इर्द-गिर्द घूमेगी. घर के लिए एक खास गुफा थीम चुनी है, जो भारतीय इतिहास की गहराइयों में ले जाती है. बेडरूम से लेकर किचन तक का डिजाइन बहुत आकर्षक और सोच-समझकर बनाया गया है. हर कोने में एक खास थीम और कलर पैलेट है, जो न केवल देखने में अच्छा है, बल्कि फंक्शनल भी है. इस साल, घर में हिडन गेट्स, और कैमरे हैं और कुछ ऐसे स्थान भी हैं जो आसानी से दिखाई नहीं दे सकते हैं. ऐसे में 'बिग बॉस 18' का घर कंटेस्टेंट्स के लिए भूल भुलैया साबित होने वाला है.

भारतीय संस्कृति का समावेश
बिग बॉस 18' के सेट में भारतीय संस्कृति और कला के रंग-बिरंगे पैटर्न और पारंपरिक सजावट को शामिल किया गया है. इसे बॉलीवुड डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने तैयार किया है. घर की डिजाइन अजंता और एलोरा की कला को ध्यान में रखते हुए की गई है. जो गुफा की तरह दिखाई देती है. वहीं घर की डेकोरेशन टाइम ट्रैवल वाली वाइब देगी, जो इस सीजन को और मजेदार बना देगा. इस दौरान कैमरे के लिए भी कई क्षेत्रों को छिपाने की आवश्यकता होती है. इस बार 107 कैमरों का इस्तेमाल किया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए हैं.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?