Dark Mode
  • day 00 month 0000
Police Memorial Day:  पुलिस स्मृति दिवस आज, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Police Memorial Day: पुलिस स्मृति दिवस आज, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Police Memorial Day:  21 अक्टूबर का दिन उन बहादुर (brave) पुलिसकर्मियों (policemen) की याद में मनाया जाता है। अमित शाह (Amit Shah) ने पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) के मौके पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

 

अमित शाह (Amit Shah) ने दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि (tribute) दी। और कहा कि- मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि (floral tribute) अर्पित करने का मौका मिला है, यही जवान हमारी सीमाओं (borders) को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान (temperatures) में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि- खतरे और चुनौतियाँ चाहे कितनी भी बड़ी हों, हमारे जवानों के अडिग प्रण के सामने वे टिक नहीं सकेंगी।

इसी के साथ गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की 'राष्ट्रीय पुलिस स्मारक' की यह अडिग शिला जवानों के कर्तव्य पर चलने के अडिग फैसले, प्रखर देशभक्ति व सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है।"

खुफिया ब्यूरों के निदेशक ने की श्रद्धांजलि अर्पित

इंटेलिजेंस ब्यूरों (Intelligence Bureau) के निदेशक तपन कुमार डेका (Tapan Kumar Deka) ने भी पुलिस स्मारक दिवस (Police Memorial Day) पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। और कहा कि- 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ (CRPF) के 10 वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान (sacrificed) दिया। तभी से हम हर साल इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं। पिछले साल 216 पुलिसकर्मियों (policemen) ने अपने कर्तव्य की भावना में बलिदान दिया । और आजादी के बाद से अब तक कुल 36,468 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपनी जान दी है।

क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस ?

21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) के रूप में मनाया जाता है। जिसे पुलिस शहीद दिवस भी कहा जाता है। इस दिन लद्दाख (Ladakh) के ‘हॉट स्प्रिंग्स’ में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों (heavy weapons) से लैस चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) ने घात लगाकर हमला किया था। हमले में 10 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। वहीं 1960 में इस दिन को आधिकारिक (officially) तौर पर मान्यता (recognised) दी गई थी जिसके बाद से यह दिन पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?