Dark Mode
  • day 00 month 0000
US Presidential Election :  डेमोक्रेट कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उतरे मैदान में

US Presidential Election : डेमोक्रेट कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उतरे मैदान में

US Presidential Election :  अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) को लेकर 5 नवंबर को मतदान (Voting) किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है। वहीं दोनों पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवार (candidates)अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। चुनावी रण के मैदान में डेमोक्रेट कमला हैरिस (Democrat Kamala Harris) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) है। जहां डोनाल्ड ट्रंप मुसलमानों (Muslims)के वोट के लिए सीधे तौर पर अपील कर रहे हैं, वहीं कमला हैरिस हिंदू मतदाताओं (Hindu voters)का समर्थन जुटाने में लगी हैं।


उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर
इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) में कड़ा मुकाबला (competition) देखने को मिल सकता है। और इस स्थिति में दोनों उम्मीदवार (candidates) अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप जो पहले मुसलमानों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने की बात करते थे। वह अब स्पष्ट रूप से मुसलमानों और अरब अमेरिकियों से समर्थन मांग रहे हैं। यह उनकी रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव (significant change) है जिससे वह नए मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

कैसे होते है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में मतदान प्रकिया (voting process) में जिस उम्मीदवार को पूरे देश (entire country) में सबसे ज्यादा वोट मिलते है वहीं विजेता होता है।
वहीं हर राज्य में एक निश्चित संख्या में निर्वाचक मंडल के वोट होते हैं जो आंशिक रूप से जनसंख्या पर आधारित होते हैं। कुल 538 सीटों के लिए चुनाव होने हैं और विजेता उम्मीदवार को 270 या इससे अधिक सीटें जीतनी होती है।

 

5 नवंबर को होगी वोटिंग
अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान किया जाएगा। इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की उम्मीदवार के रूप में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) का प्रतिनिधित्व पूर्व (former) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump.)कर रहे हैं।

 

भारत और अमेरिका के संबंध
भारतीय समुदाय (Indian community) के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन घटता नजर आ रहा है। 2020 के चुनावों (Elections) में डेमोक्रेटिक पार्टी को भारतीय-अमेरिकियों (Indian-Americans) का 68 प्रतिशत समर्थन मिला था। जबकि ट्रंप के प्रति समर्थन 22 प्रतिशत से बढ़कर अब 31 प्रतिशत हो गया है। यह बदलाव दर्शाता है कि भारतीय समुदाय (Indian community)में राजनीतिक प्राथमिकताएं बदल रही हैं।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?