Dark Mode
  • day 00 month 0000
Almora Bus Accident : अल्मोड़ा में पल भर की चूक से खाई में गिरी बस, 38 लोगों की मौत

Almora Bus Accident : अल्मोड़ा में पल भर की चूक से खाई में गिरी बस, 38 लोगों की मौत

Almora Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गयी है और कई अन्य घायल हैं। जानकारी के अनुसार यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना के समय बस पर 45 लोग सवार थे। प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस हादसे में कई लोगों ने अपनी जीन गंवा दी है। नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुट गयी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य की शुरुआत हो गयी है। इस दौरान कई घायलों को रामनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

गहरी खाई में गिरी बस
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। वहीं ताजा हादसा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास घटित हुआ है। जहां गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पूर्व में हादसे में 20 लोगों के मौत की पुष्टि की थी। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वो पहाड़ी इलाका है। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर एक छोटी नदी भी बह रही है। हादसे के वीडियो से घटना की भयावहता समझी जा सकती है।

 

मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन औऱ SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात की। साथ ही सीएम ने घटना की जानकारी लेते हुए बचाव और राहत कार्य में तेजी से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?