
मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 50 लोग झुलसे
-
Chhavi
- November 29, 2024
मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान जलती मशाल से तेल गिरने से आग फैल गई। जानकारी के अनुसार आग लगने से 50 लोग झुलस गए, जिनमें 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार रात खंडवा के घंटाघर चौक पर मशाल जुलूस के दौरान ये हादसा हुआ. जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ईलाज जारी है।
घटना का वीडियो आया सामने
खंडवा में हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए थे। वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा कि लोग तेजी से भाग रहे हैं. इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए.
ऐसे भभकी आग
श्रद्धांजलि सभा के दौरान हुए हादसे की जानकारी देते खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि कार्यक्रम घंटाघर पर समाप्त हो रहा था उसी दौरान मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं। जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गई। ऐसे में जो लोग वहा घेरा बनाकर आसपास खड़े थे वो झुलस गए। अधिकतर लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 50 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
बता दें कि आज खंडवा में पूर्व में हुए तिहरे हत्याकांड एवं आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा मशाल मार्च निकाला गया था. इस आयोजन के मंचीय कार्यक्रम में हैदराबाद की गोशामहाल विधानसभा से विधायक टी राजा और भाजपा की महिला नेत्री नाजिया इलाही खान भी शामिल हुई थीं.
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1708)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (718)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (412)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (88)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..