US Election: मतदान के पहले ही अमेरिका में साढ़े 6 करोड़ लोगों ने डाला वोट, जानिए सर्वे में किसकी बन रही सरकार
- Anjali
- November 4, 2024
Presidential Election : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। इस चुनाव को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस मैदान में हैं। मतदान की तारीख 5 नवंबर है, इसी दिन अगले राष्ट्रपति का चुनाव होना है। इस चुनाव में अमेरिकी मतदाता रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस में से किसी एक को अपना अगला राष्ट्रपति चुनने जा रहे हैं। हालांकि, मेल के माध्यम से हुई वोटिंग के चलते इस बार चुनाव परिणाम में देरी की संभावना है, जिससे अंतिम नतीजे आने में समय लग सकता है। लेकिन तय समय से पहले ही वहां करोड़ों लोग मतदान कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये कैसे हुआ।
क्या है अर्ली वोटिंग सिस्टम?
अमेरिका में चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सकें इसके लिए वहां अर्ली वोटिंग सिस्टम बनाया गया है। इस सिस्टम के तहत चुनाव के दिन से पहले ही करोड़ों अमेरिकी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। इस प्रक्रिया को अर्ली वोटिंग कहा जाता है, जिसमें मतदाता पहले से ही मेल द्वारा, रजिस्टर्ड ईमेल के जरिए या निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। इस व्यवस्था के तहत वैध नागरिकों को चुनाव के दिन से पहले भी मतदान करने का अवसर मिलता है, जिससे वे अपनी सुविधा अनुसार वोटिंग कर सकते हैं।
मतदान तिथि से पहले ही वोट डाल दिए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के कई प्रांतों में करोड़ों मतदाताओं ने मतदान तिथि (पांच नवंबर) से पहले ही अपने वोट डाल दिए हैं। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब ट्रैकर’ के आंकड़ों के मुताबिक, 6.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। पूरे अमेरिका में मतदाता समय पूर्व मतदान व्यवस्था से मिलने वाली सहूलियत का लाभ उठा रहे हैं, फिर चाहे वह डाक मतपत्रों के माध्यम से हो या फिर मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालकर। अमेरिका के ज्यादातर राज्य अपने यहाँ अर्ली वोटिंग की सुविधा देते हैं। जिसके लिए वो एक जगह तय करते हैं और जिनको पहले वोट देना होता है वो वहां जाकर अपना मत दान कर देते हैं।
इस चुनाव में कौन उम्मीदवार है आगे?
इस चुनाव को लेकर फाइव थर्टी एइट के सर्वेक्षण से ऐसा पता चला है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ट्रंप पर 1.2 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। वैसे तो कमला हैरिस, ट्रंप से थोड़े ही आंकड़ों से आगे है लेकिन पिछले महीने यह अंतर अब काफी कम हो गया है। इसके अलावा, मिशिगन में कमला को ट्रंप पर 48 प्रतिशत से 43 प्रतिशत की 5 अंकों की बढ़त हासिल है। विस्कॉन्सिन के सर्वेक्षण में कमला हैरिस को 6 अंकों की बढ़त दिखाई गई है।
सुविधा को लेकर बेहद उत्साहित
समय पूर्व मतदान व्यवस्था मतदाताओं को खराब मौसम, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में लगने, व्यस्तताओं के कारण वोट न डालने या चुनाव के दिन व्यक्तिगत कार्यक्रमों में बदलाव करने के झंझट से मुक्ति दिलाती है। 2020 में भी समय पूर्व मतदान के लिए सौ मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस साल यह संख्या डेढ़ सौ है। लोग समय पूर्व मतदान की सुविधा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..