Dark Mode
  • day 00 month 0000
71st National Film Awards: शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड,मगर मिलेगी आधी पुरस्कार राशि

71st National Film Awards: शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड,मगर मिलेगी आधी पुरस्कार राशि

शाहरुख ने 30 साल बाद जीता पहला नेशनल अवॉर्ड

 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 30 साल लंबी मेहनत के बाद 71st National Film Awards में अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। यह अवॉर्ड उन्हें एटली निर्देशित फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी में मिला। लेकिन इस खुशी के साथ एक हैरान करने वाली खबर भी है। अवॉर्ड की पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये में से शाहरुख को केवल 1 लाख रुपये ही मिलेंगे।

 

शाहरुख खान को क्यों मिली आधी पुरस्कार राशि?

 

नेशनल अवॉर्ड जीतने से आपको सिर्फ सम्मान नहीं मिलता, बल्कि एक मेडल, सर्टिफिकेट और 2 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिलती है। लेकिन इस साल शाहरुख खान को विक्रांत मैसी के साथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शेयर करने के कारण केवल आधी राशि मिली।

वास्तव में, विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए यह सम्मान मिला है। नेशनल अवॉर्ड्स के नियम के अनुसार, अगर कोई अवॉर्ड दो एक्टर्स के बीच शेयर किया जाता है तो इनामी राशि दोनों में बराबर बांटी जाती है। हालांकि, मेडल और सर्टिफिकेट अलग-अलग ही दिए गए।

 

कौन-कौन शेयर कर रहे हैं अपने अवॉर्ड

 

इस साल कई और सितारे भी अपने अवॉर्ड शेयर कर रहे हैं:

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: तेलुगू फिल्म 'बेबी' और Ullozhukku की एक्ट्रेस उर्वशी।
  • बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: फिल्म 'गांधी तथा चेट्टू' की सुकृति वेणु बंदरेद्दी, फिल्म 'जिप्सी' के कबीर खंदारे, और 'नाल 2' के तृषा थोसार, श्रीवानस और भार्गव।

 

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का खास पल

 

71st National Film Awards की सेरेमनी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई। अवॉर्ड रिसीव करते समय शाहरुख खान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से अवॉर्ड प्राप्त किए। इस दौरान उन्हें रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ बैठा देखा गया। मोहनलाल को उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

71st National Film Awards: शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड,मगर मिलेगी आधी पुरस्कार राशि

 

शाहरुख खान का करियर और 'जवान'

 

शाहरुख खान ने अपने 35 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने थिएटर और टीवी से अपने करियर की शुरुआत की। उनका पहला टीवी सीरियल था 'फौजी' (1989)। फिल्मों में डेब्यू उन्होंने 'दीवाना' (1992) से किया। इसके बाद बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म, वीर ज़ारा, कल हो ना हो, चक दे! इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी जैसी हिट फिल्में दीं।

 

कोविड के बाद शाहरुख ने बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की। यशराज फिल्म्स की 'पठान' और फिर एटली की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। Sacnilk के अनुसार, 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 1140 करोड़ रुपये की कमाई की। यही फिल्म शाहरुख को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड दिलाई।

 

71st National Film Awards: शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड,मगर मिलेगी आधी पुरस्कार राशि

 

शाहरुख खान की प्रतिक्रिया

 

अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने कहा,"इस सम्मान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं। यह अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ काम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। सबके प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं।"

 

रानी मुखर्जी को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

 

बॉलीवुड क्वीन रानी मुखर्जी को '71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023' में फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। रानी ने अवॉर्ड सेरेमनी में ब्राउन साड़ी पहनी और शाहरुख खान के पास बैठीं। उन्होंने अपने फैंस के साथ अवॉर्ड की खुशी शेयर की और कहा,"राष्ट्रीय पुरस्कार...हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। बधाई हो शाहरुख, आप एक किंग हैं और आपसे हमेशा प्यार करते हैं।"

 

रानी का करियर 1996 में ‘राजा की आएगी बारात’ से शुरू हुआ और कुछ कुछ होता है में शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी हिट फिल्मों में बादल, हद कर दी आपने, हेलो ब्रदर, मर्दानी, नायक, साथिया, चलते चलते, वीर ज़ारा, हम तुम शामिल हैं।

 

71st National Film Awards: शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड,मगर मिलेगी आधी पुरस्कार राशि

 

विक्रांत मैसी का शानदार प्रदर्शन

 

विक्रांत मैसी ने फिल्म '12वीं फेल' में मनोज कुमार शर्मा के किरदार में अपनी संवेदनशील और प्रेरक परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता। यह उनके करियर की उपलब्धियों का प्रतीक है। '12वीं फेल' में विक्रांत का किरदार कठिन हालात पार कर आईपीएस ऑफिसर बनने की कहानी बताता है। उनके अभिनय को दर्शकों और इंडस्ट्री ने खूब सराहा।

 

71st National Film Awards: शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड,मगर मिलेगी आधी पुरस्कार राशि

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?