Dating Scam Case : 67 साल की महिला बनी डेटिंग स्कैम का शिकार, 7 साल में गंवाए 4 करोड़ रुपये
- Renuka
- December 19, 2024
Technology News : हाल ही में एक 67 वर्षीय महिला ऑनलाइन लव स्कैम का शिकार हुई, जो लगभग सात साल तक चला। महिला ने किसी को सच्चा प्यार समझा, लेकिन वह व्यक्ति केवल धोखा देने वाला निकला। इस पूरे समय में महिला ने करीब 4.4 करोड़ रुपये खो दिए, जिसे वह अपनी भावनाओं और विश्वास के कारण स्कैमर को देती रही।
महिला बनी डेटिंग स्कैम की शिकार
ऑनलाइन डेटिंग और वर्चुअल अफेयर अब सामान्य बातें बन चुकी हैं, लेकिन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक 67 वर्षीय महिला के साथ हुआ एक दिलचस्प और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला को फेसबुक पर एक व्यक्ति से प्यार हो गया, और सात साल तक दोनों का लगातार संपर्क बना रहा। हालांकि, उन्होंने कभी भी एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की, फिर भी महिला ने उस व्यक्ति पर इतना विश्वास किया कि उसने सात वर्षों में कुल 2.2 मिलियन MYR, यानी लगभग 4.4 करोड़ रुपये उसे भेज दिए। इस मामले को लेकर मलेशिया के कॉर्मशियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CCI) के डायरेक्टर, दातुक सेरी रामली मोहम्मद यूसुफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी साझा की।
स्कैम से लिए करोड़ों की राशि
मलेशिया की 67 वर्षीय महिला ने फेसबुक पर एक व्यक्ति से ऑनलाइन मुलाकात की और धीरे-धीरे उसकी ओर आकर्षित हो गई। सात साल तक उसने उस व्यक्ति को बिना कभी मिलने के 4.4 करोड़ रुपये की राशि भेज दी। यह एक अनोखा मामला है जिसमें महिला ने वर्चुअल रिश्ते में विश्वास करते हुए भारी रकम उस व्यक्ति को भेजी, हालांकि उन्होंने कभी एक-दूसरे से आमने-सामने मुलाकात नहीं की।
परिवार और दोस्तों से लिए उधार
बता दें कि समय के साथ, स्कैमर ने महिला को विभिन्न व्यापारिक परेशानियों और वित्तीय संकटों के बारे में बताकर उसकी सहानुभूति हासिल की। इस दौरान, महिला ने उसकी मदद करने के लिए 50 अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 306 ट्रांजैक्शन किए। इस प्रक्रिया में उसने लगभग RM2,210,692.60 (लगभग 4.4 करोड़ रुपये) गंवा दिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि महिला ने यह सारा पैसा अपने परिवार और दोस्तों से उधार लेकर दिया, जबकि कभी भी उसने इस व्यक्ति से वीडियो कॉल पर या व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी।
दोस्त ने कराया स्कैम का एहसास
महिला और स्कैमर के बीच वॉयस कॉल के माध्यम से ही बातचीत होती थी। नवंबर में, महिला ने अपनी पूरी कहानी एक दोस्त से साझा की, जिसने उसे बताया कि वह एक बड़े धोखाधड़ी के जाल में फंस चुकी है। इस घटना के बाद, सीसीआईडी के डायरेक्टर ने मीडिया में आकर लोगों से अपील की कि वे ऑनलाइन रिश्तों में सतर्क रहें और ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए सजग रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के स्कैम्स में न फंसे और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करते वक्त सावधानी बरतें।
2017 से जुड़ी थी महिला
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2017 में पीड़ित महिला की मुलाकात फेसबुक पर एक स्कैमर से हुई थी, जिसने खुद को एक अमेरिकी बिजनेसमैन बताया था और कहा था कि वह सिंगापुर में मेडिकल उपकरणों की खरीद में जुटा हुआ है। महज एक महीने में स्कैमर ने महिला का विश्वास जीत लिया और आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर महिला से आरएम 5000 की मांग की।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..