हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई- राहुल गांधी का दावा
-
Anjali
- November 5, 2025
बिहार चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बड़ा दावा किया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए हरियाणा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस “वोट चोरी” के जरिए कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदला गया। राहुल गांधी का दावा है कि यह सिर्फ हरियाणा में वोट चोरी का मामला नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव पर हमला है।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उनकी टीम ने हर आंकड़े को दोबारा जांचा है। उन्होंने कहा, “जब मैंने आंकड़े देखे तो भरोसा नहीं हुआ। हमारी टीम ने इसे हर सोर्स से डबल क्रॉस चेक किया और साबित हुआ कि हरियाणा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की जीत को जानबूझकर हार में बदला गया।” इस दौरान उन्होंने हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी से जुड़े कई दस्तावेज और सबूत भी दिखाए।
राहुल गांधी का दावा है कि हरियाणा चुनाव के इतिहास में पहली बार डाक से पड़े वोट (पोस्टल बैलट) के नतीजे और वास्तविक वोटिंग के नतीजे एक-दूसरे से पूरी तरह अलग थे। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की साफ़ जीत दिख रही थी, लेकिन परिणाम कुछ और आए। राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की पूरी योजना पहले से तैयार की गई थी। यह सिर्फ हरियाणा में वोट चोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की चोरी है।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाई, जो एक ब्राजीलियन मॉडल है। राहुल का आरोप है कि इस महिला ने हरियाणा चुनाव के दौरान अलग-अलग नामों से 22 बार वोट डाले। उन्होंने कहा, “इस महिला ने स्वीटी, रश्मि, विमला और सुनीता नाम से 10 बूथों पर वोट डाले। इसी तरह हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है।” राहुल गांधी का दावा है कि कांग्रेस महज 22 हजार वोटों से हारी, जबकि इतने बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग ने नतीजे बदल दिए।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि इस वोट चोरी का ऑपरेशन बूथ लेवल पर नहीं, बल्कि केंद्रीकृत तरीके से हुआ। उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 और फॉर्म-7 के जरिए मतदाता सूची में बड़े स्तर पर धांधली की गई। हरियाणा में वोट चोरी की इस प्रक्रिया में एक ही व्यक्ति के नाम से 9-9 वोट दर्ज हुए। राहुल गांधी का दावा है कि चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले को छिपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज तक डिलीट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी का दावा है कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी पांच कैटेगरी में हुई। उन्होंने कहा कि सिर्फ 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर लिस्ट में पाए गए। राहुल के मुताबिक, हर आठ में से एक वोटर फेक था। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव के इस आंकड़े ने उन्हें हिला दिया। राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास सारे सबूत हैं। यह चोरी सिर्फ वोटों की नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य, आरक्षण, रोजगार और लोकतंत्र की भी है।”
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को पहले ही चेतावनी दी थी कि वह “हाइड्रोजन बम” लेकर आएंगे। अब उन्होंने उसी का खुलासा किया है। राहुल गांधी का दावा है कि बीजेपी ने मतदाता सूची से छेड़छाड़ कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया। हरियाणा में वोट चोरी को लेकर उन्होंने कहा कि “यह मुद्दा सिर्फ एक राज्य का नहीं, बल्कि पूरे देश की चुनावी साख का सवाल है।”
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस या बीजेपी की नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी ने यह साबित कर दिया है कि चुनावी व्यवस्था में गहरी खामियां हैं। राहुल गांधी का दावा है कि उनकी पार्टी अब इसे लेकर चुनाव आयोग से जवाब मांगेगी और कानूनी कार्रवाई करेगी। कुल मिलाकर, राहुल गांधी के इस दावे से हरियाणा चुनाव की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे “हाइड्रोजन बम” बताया है। हरियाणा में वोट चोरी का यह आरोप अब राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया है। राहुल गांधी का दावा है कि जब तक इस “25 लाख वोटों की चोरी” का सच सामने नहीं आता, वे चुप नहीं बैठेंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..