Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 18 अक्टूबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

राजस्थान की 18 अक्टूबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व सांसद अरुण कुमार भी मौजूद रहे।
  • बीकानेर के कतरियासर जसनाथ मंदिर से करीब एक करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस अब तक सुराग लगाने में नाकाम, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है और श्री देव जसनाथ न्याय संघर्ष समिति की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया।
  • खैरथल-तिजारा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुंडावर में चलाए गए विशेष अभियान में करीब 210 किलो दूषित मसाले और नमकीन नष्ट किए, जबकि दुकान में स्वच्छता न होने पर सुधार नोटिस जारी किया गया है।
  • डीग में आगामी त्योहारों को लेकर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल एवं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें अमन-चैन और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करने का भरोसा देते हुए आमजन से सहयोग की अपील की।
  • बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां RPF और GRP की टीम डॉग स्क्वायड के साथ यात्रियों और उनके सामान की जांच कर रही है। अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु या अपराधी सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है।
  • भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित के सान्निध्य में कोटा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री समेत कई कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
  • कोटा में दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाईयों के नमूने जांच के लिए लिए, जिसमें 42 क्विंटल मावे के 5 नमूने अवमानक पाए गए और 3800 किलो मावा नष्ट किया जाएगा। CMHO डॉ. नरेंद्र नागर के नेतृत्व में अभियान जारी है, जिससे मिलावटखोरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
  • डीग के अजान गांव में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति जानी और जलभराव, पेयजल, सड़क पर विशेष ध्यान देने को कहा।
  • कोटा ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधी की काली कमाई से बनाए गए करीब 10 लाख की अवैध संपत्ति को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। "ऑपरेशन टीम क्लीन स्वीप" अभियान के तहत यह कार्रवाई कर पुलिस ने नशा कारोबारियों में खौफ पैदा किया है।
  • डीग में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई के तहत बलदेव वास, अड़ावली और ककड़ा क्षेत्र में खनन उपकरण जब्त किए गए, जबकि खननकर्ता मौके से फरार हो गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने अवैध खनन रोकने के लिए दीवार निर्माण समेत सख्त कदम उठाने की बात कही है।
  • चूरू में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने शिविर में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?