Dark Mode
  • day 00 month 0000
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से खाली हुआ था पद

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से खाली हुआ था पद

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव कराया जाएगा। यह फैसला जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे के बाद लिया गया है, जिनके पद छोड़ने से भारत उपराष्ट्रपति पद खाली हो गया था। अब इसी खाली पद को भरने के लिए उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 2025 में तय तिथि पर कराया जाएगा।

 

उपराष्ट्रपति चुनाव तिथि को लेकर आयोग ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक 7 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 2025 नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 25 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकेगा। यह शेड्यूल पूरी तरह उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है।

 

यदि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एक से अधिक हुए, तो 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कराई जाएगी। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। इसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी और रात तक उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। भारत उपराष्ट्रपति पद खाली होने के बाद से ही देश को नए चेहरों का इंतजार था।

 

जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) इस्तीफा देने के बाद से सियासत गरमाई हुई है। उन्होंने 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था, लेकिन विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि अचानक पद से हटने की वजह क्या रही। इसी वजह से उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर चर्चाएं और ज्यादा तेज हो गई हैं।

 

भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव पूरी तरह निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है। इस बार भी उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 2025 आयोग द्वारा ही संपन्न कराया जाएगा। आयोग के मुताबिक प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव तिथि घोषित होने के साथ ही सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Frequently Asked Questions:

 

Q1. भारत में अगला उपराष्ट्रपति चुनाव कब है?
Ans: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी आएंगे।

 

Q2. वर्तमान उपराष्ट्रपति पद क्यों खाली हुआ?
Ans: जगदीप धनखड़ इस्तीफा देकर पद से हट गए थे, जिससे भारत उपराष्ट्रपति पद खाली हो गया।

 

Q3. उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन कराता है?
Ans: भारत का निर्वाचन आयोग इस चुनाव को कराता है, जो संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत जिम्मेदार है।

 

Q4. उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन-कौन वोट करते हैं?
Ans: लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में वोट डालेंगे।

 

Q5. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?
Ans: भारत में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है।

 

Q6. क्या उपराष्ट्रपति का इस्तीफा राष्ट्रपति को दिया जाता है?
Ans: हां, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा राष्ट्रपति को ही दिया जाता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?