Dark Mode
  • day 00 month 0000
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने जताई प्रसन्नता

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने जताई प्रसन्नता

नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का समापन समारोह

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली 25 वर्षीय यात्रा का उत्सव मनाने के लिए आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह आयोजन राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नवा रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य की विकास यात्रा, प्रगति और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्सव मनाया गया।उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है।

 

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व को किया याद

अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने 1 नवंबर 2000 को राज्य के गठन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को याद किया। उन्होंने बताया कि एक पूर्व सांसद के रूप में उन्होंने राज्य पुनर्गठन विधेयक का समर्थन किया था। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मात्र 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में जिस तरह की प्रगति की है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।

 

नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ की सफलता की सराहना

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि राज्य ने नक्सलवाद जैसी गंभीर चुनौती पर विजय प्राप्त कर विकास का नया अध्याय लिखा है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व के साथ-साथ राज्य सरकार, सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदायों के प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में भय की जगह विकास और हिंसा की जगह विश्वास ने ले ली है।

 

किसानों और आदिवासी समुदायों की प्रशंसा

अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने राज्य के किसानों, जनजातीय समुदायों, शिक्षकों और युवाओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ 72 लाख से अधिक लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराता है। उन्होंने इस योजना को मजबूत बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की भी सराहना की।साथ ही उन्होंने आदिवासी समुदायों की बुद्धिमत्ता और सतत जीवनशैली की प्रशंसा की, जो आज के पारिस्थितिक युग में एक उदाहरण है।

 

बुनियादी ढांचे और तकनीकी प्रगति की सराहना

छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्य ने सड़क, रेल, एक्सप्रेसवे और हवाई संपर्क के जरिए राष्ट्रीय बाजारों से सीधा जुड़ाव बनाया है। उन्होंने नवा रायपुर को भारत का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी बताते हुए कहा कि यह शहर आईटी, फार्मा, एआई डेटा सेंटर और मेडिसिटी हब के रूप में वैश्विक पहचान बना रहा है।

 

‘अंजोर विजन 2047’ की सराहना

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने राज्य की ‘अंजोर विज़न @2047’ योजना की भी सराहना की, जिसके तहत सेमीकंडक्टर निर्माण, डिजिटल गवर्नेंस और उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल आर्थिक विस्तार बल्कि मानव विकास और सतत शासन को भी बढ़ावा देगी, जो एक विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और नृत्य पर प्रशंसा

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने पंथी और कर्मा जैसे पारंपरिक नृत्यों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध आदिवासी कला और शिल्प भारतीय एकता और विविधता का प्रतीक है।

 

युवाओं से राष्ट्र निर्माण की अपील

अंत में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि रजत महोत्सव सिर्फ अतीत का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं से आग्रह किया कि वे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हरित तकनीक और वैश्विक बाजारों में अपनी भूमिका निभाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।उन्होंने कहा कि वास्तविक प्रगति सिर्फ जीडीपी से नहीं, बल्कि जनता के चेहरों पर मुस्कान और हर बच्चे की आँखों में चमक से मापी जाती है।

 

समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे उपस्थित

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?