Dark Mode
  • day 00 month 0000
नक्सलियों का कहर: बीजापुर में अपहरण के बाद शिक्षादूत की हत्या, 9 की और ली जान

नक्सलियों का कहर: बीजापुर में अपहरण के बाद शिक्षादूत की हत्या, 9 की और ली जान

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों की बर्बरता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी सिलसिले में नक्सलियों ने बीजापुर (Bjipaur) के शिक्षादूत की जान ले ली। शिक्षादूत कल्लू ताती जो बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा में था, जिसे 29 अगस्त की शुक्रवार की शाम को नक्सलियों ने अगवा कर लिया। उसी देर रात शिक्षादूत कल्लू ताती की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई।


छत्तीसगढ़ में बंद पड़े स्कूलों को पुनः शुरू करने के बाद से नक्सली लगातार शिक्षादूतों को निशाना बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ नक्सली हमला में अब तक कुल 9 शिक्षादूतों की निर्मम हत्या कर चुके हैं। इनमें से 6 घटनाएं बीजापुर जिले में और 3 घटनाएं सुकमा जिले में अंजाम दिया। शिक्षादूतों की हत्या की इन घटनाओं से शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है।

 

 

फिलहाल, शिक्षादूत की हत्या मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में नक्सलियों की ही संलिप्तता की आशंका जताई गई है। घटना के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों और अन्य शिक्षाकर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव वालों के अनुसार इस तरह से शिक्षकदूतों की हत्या से स्कूल के बच्चे स्कूल जाने से डर रहें हैं। माता-पिता भी बच्चों को पढ़ने नहीं भेजना चाहते और अविभावकों में भी दर का माहौल है।


केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को लेकर कह चुके हैं कि हम 31/3/2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। इस दिशा में हमारा फोर्स आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर पर सुरक्षाबलों का एंटी-नक्सल ऑपरेशन जारी है, जिसके तहत सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?