Dark Mode
  • day 00 month 0000
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी की टीम पहुंची है। बता दें कि ईडी (ED Raid) की टीम ने पीएमएलए के तहत शुक्रवार सुबह यानी आज भिलाई स्थित भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के निजी निवास पर छापा मारा, जो कि महादेव सट्टेबाजी ऐप और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी जांच का हिस्सा बताया जा रहा है। बता दें कुछ महीने पहले ही महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले (Mahadev betting app scam) में भूपेश बघेल को CBI ने आरोपी बनाया था। वहीं भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ ईडी के साथ-साथ सीबीआई की जांच (CBI Raid)भी जारी है।

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दबिश दी है। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ का आबकारी घोटाला (Chhattisgarh Excise Scam) अब 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ का बताया जा रहा है , वहीं मामले में एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। जानकारी के अनुसार सीबीआई भी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ महादेव ऐप घोटाले में जांच कर रही है और उन्हें लाभार्थियों में बताया है। ईडी छापेमारी (ED Raid) के ठीक बाद भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन तमनार में अडानी परियोजना के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था, लेकिन ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इस कार्रवाई को विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास बताया है। ईडी की छापेमारी (ED Raid) ने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को फिर से तेज कर दिया है जिसके चलते छत्तीसगढ़ की राजनीति (Chhattisgarh politics) में एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?