Dark Mode
  • day 00 month 0000
बॉलीवुड का 'खिलाड़ी' बना रियल हीरो, 700 स्टंटमैन के लिए उठाया बड़ा कदम

बॉलीवुड का 'खिलाड़ी' बना रियल हीरो, 700 स्टंटमैन के लिए उठाया बड़ा कदम

बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में जब जबरदस्त एक्शन और स्टंट सीन आते हैं, तो दर्शकों की तालियां रुकती नहीं हैं। मगर इन सीन के पीछे जिनकी मेहनत और जान जोखिम में होती है, वो होते हैं स्टंटमैन। अक्सर उनकी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाता है।

 

हाल ही में एक तमिल फिल्म के सेट पर स्टंटमैन राजू की दुखद मौत ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। इस घटना के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने उन्हें रील से रियल हीरो बना दिया है।

 

अक्षय कुमार एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और अपने स्टंट खुद करने में यकीन रखते हैं। जब उन्हें स्टंटमैन राजू की मौत की खबर मिली, तो उन्होंने सभी स्टंटमैन की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाया।

 

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने देशभर के करीब 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी करवाई है। Bollywood stunt insurance की रकम करीब 25 लाख रुपये तक की है।

 

स्टंटमैन बीमा पॉलिसी पर उनका यह कदम इंडस्ट्री में मिसाल बन गया है। लोगों का मानना है कि अक्षय ने जो किया है, वो न सिर्फ इंसानियत की मिसाल है, बल्कि इंडस्ट्री के बाकी सितारों के लिए भी एक प्रेरणा है।


एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि सुरक्षा के सारे उपाय होने के बावजूद स्टंट हमेशा जोखिम से भरा होता है। शरीर हर झटका सह नहीं सकता। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि साउथ फिल्मों की तुलना में बॉलीवुड में स्टंटमैन की सुरक्षा पर ज्यादा फोकस किया जाता है, और इसका बड़ा क्रेडिट अक्षय कुमार को जाता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?