
सट्टेबाजी ऐप कांड: Vijay Deverakonda और Rana Daggubati ईडी की रडार पर!
-
Shweta
- July 10, 2025
तेलंगाना में अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कड़ा कदम उठाया है। कई मशहूर फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर इन ऐप्स के प्रचार का आरोप लगा है। ईडी ने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda ED case) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati ED inquiry) को लेकर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब मियापुर निवासी 32 वर्षीय व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने शिकायत की कि कई युवा और आम नागरिक सट्टेबाजी ऐप्स के चक्कर में फंस रहे हैं। उनका कहना था कि इन ऐप्स का प्रचार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े सितारे कर रहे हैं, जिससे आम लोग भारी वित्तीय नुकसान झेल रहे हैं। शिकायत के आधार पर साइबराबाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को भादंसं, तेलंगाना गेमिंग एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत 25 हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
ईडी की कार्रवाई में जिन सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, उनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी जैसे नाम प्रमुख हैं।
अब ईडी ने विजय देवरकोंडा का ईडी मामला (Vijay Deverakonda ED case) और राणा दग्गुबाती से ईडी पूछताछ (Rana Daggubati ED inquiry) को गंभीरता से लेते हुए इनके प्रचार से मिले भुगतान, वित्तीय रिकॉर्ड और टैक्स डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ऐप्स के जरिए हजारों करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है और यह युवाओं को "जल्दी अमीर बनने" के लालच में फंसा रहे हैं।
विजय देवरकोंडा की टीम ने सफाई दी है कि उन्होंने केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था, जो 2023 में ही बंद हो गया था। वहीं, प्रकाश राज ने बताया कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का प्रमोशन किया था लेकिन बाद में इससे दूरी बना ली। राणा दग्गुबाती ने भी कानूनी प्रक्रिया के तहत काम करने की बात कही है।
यह मामला अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में गहराता जा रहा है और ईडी की जांच से इन हस्तियों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1698)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (280)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (713)
- खेल (345)
- धर्म - कर्म (528)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (411)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (111)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (87)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (315)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..