Dark Mode
  • day 00 month 0000
छत्तीसगढ़ में भीषण ट्रेन हादसा! मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 6 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ में भीषण ट्रेन हादसा! मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 6 की मौत, कई घायल

 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में दोपहर करीब 4 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में सीधी और भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद करीब 6 लोगों की मौत और और कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही थी और मालगाड़ी से टकरा गई।

 

पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी टक्कर इतना भयंकर थी कि यात्री ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे बचाव दल, आरपीएफ कर्मी और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पर पहुंच गए।

 

मालगाड़ी पैसेंजर ट्रेन भिड़ंत को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर उस समय हुई जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन लाल खदान इलाके के पास हुई। हादसे की वजह MEMU ट्रेन का सिग्नल पार करना (ओवरशूट) बताया जा रहा है। बताया गया है कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल तोड़ दिया और सामने खड़ी एक मालगाड़ी के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि MEMU ट्रेन का एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, "बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें।

 

छत्तीसगढ़ रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। चंपा जंक्शन- 808595652, रायगढ़- 975248560 पेंड्रा रोड- 8294730162, इमरजेंसी मेडिकल टीमें भी घायलों का इलाज कर रही हैं। हादसे के बाद कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है जबकि कुछ डायवर्ट कर दी गई हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?