Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप ने विदेशी छात्र को दिया बड़ा झटका, इंटरव्यू पर रोक से भारतीयों पर क्या होगा असर

ट्रंप ने विदेशी छात्र को दिया बड़ा झटका, इंटरव्यू पर रोक से भारतीयों पर क्या होगा असर

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने का आदेश

 

अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों को US government से बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और हार्वर्ड (Harvard University) के बीच विवाद बढ़ता चला जा रहा है। विवाद से विदेशी छात्रों के शिक्षा संकट के साथ ही भारतीय छात्रों पर भी असर पड़ने लगा है। यानी अमेरिका में जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं या अमेरिका जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सोच रहे हैं, ट्रंप सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ बहुत सारे सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को समाप्त करने का आदेश दिया है, साथ ही विदेशी छात्रों के यूएस वीजा इंटरव्यू पर भी रोक लगा दी गई है।

 

हार्वर्ड से ट्रंप का करार खत्म


अमेरिका की जनरल सर्विसेज़ एडमिनिस्ट्रेशन (GSA) ने सभी federal departments को निर्देश दिया है कि वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ चल रहे सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को तुरंत समाप्त कर दें। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशी छात्रों के लिए हार्वर्ड में दाखिला प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। हार्वर्ड के खिलाफ विदेशी छात्रों के दाखिला पर रोक लगाने की कार्रवाई को बोस्टन की एक फेडरल कोर्ट ने अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद ट्रंप सरकार की तरफ से आगे होने वाले  यूएस वीजा इंटरव्यू पर रोक लगा दी गई है। अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले छात्र वीजा इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे। इस फैसले से भारतीय छात्रों को बड़ा नुकसान होने वाला है जो अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं।

 

चीनी छात्रों से अधिक भारतीय छात्र


भारत से अमेरिका पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल तेजी से बढ़ी है। साल 2023-24 में अमेरिका में भारत के छात्र चीनी छात्रों की संख्या से अधिक हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब अमेरिका में कुल 3.31 लाख भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, जो वहां की कुल 11 लाख विदेशी छात्रों की तुलना में करीब 29.4 प्रतिशत है।

 

नामांकन गिरा, बजट पर असर


ट्रंप के पिछले प्रशासन ने सभी नॉन-इमिग्रेंट वीजा आवेदकों की जांच बढ़ा दी थी और उनके सोशल मीडिया खातों की समीक्षा शुरू की थी। वीज़ा प्रक्रिया में बदलाव में लंबे समय तक यूएस वीजा इंटरव्यू पर भी रोक में देरी हो सकती है जिसका असर कॉलेज, बोर्डिंग-स्कूल या विदेशी छात्रों के एनरोलमेंट में कमी देखी जा सकती है। एनरोलमेंट में कमी से हार्वर्ड विश्वविद्यालय का बजट डगमगा सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?