
भूकंप के झटकों से कांपा ग्रेटर न्यूयॉर्क, लोगों में दहशत
-
Renuka
- August 3, 2025
शनिवार देर रात अमेरिका (America) के ग्रेटर न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी क्षेत्र में भूकंप के झटके (Earthquake tremors) महसूस किए गए। देर रात ग्रेटर न्यूयॉर्क में भूकंप के झटकों (Earthquake tremors) ने लोगों को डरा दिया। वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी USGS के अनुसार- भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। बता दें कि यह भूकंप (Earthquake) ग्रेटर न्यूयॉर्क में महसूस किया गया और इसका केंद्र न्यू जर्सी के बर्गेन काउंटी में, हैस्ब्रुक हाइट्स के उत्तर-पूर्व में स्थित था। बताया जा रहा है कि भूकंप (Earthquake) जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप के झटके (Earthquake tremors) लगते ही लोग अपने अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए।
किस समय महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि ग्रेटर न्यूयॉर्क में भूकंप (Greater New York earthquake) की यह घटना रात करीब 10:18 बजे (स्थानीय समय) दर्ज की गई। साथ ही यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी EMSC के मुताबिक- भूकंप के झटके (Earthquake tremors) ग्रेटर न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी दोनों में महसूस किए गए। भले ही भूकंप (Earthquake) की तीव्रता मध्यम थी, लेकिन अचानक आए इन भूकंप के झटकों (Earthquake tremors) से लोगों में डर फैल गया।

वहीं OEM ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर दी है। साथ ही ग्रेटर न्यूयॉर्क में भूकंप (Greater New York earthquake) के झटकों की पुष्टि भी की है। “न्यूयॉर्क शहर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।” हालांकि, फिलहाल भूकंप (Earthquake) से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है कि ग्रेटर न्यूयॉर्क में भूकंप (Greater New York earthquake) आया हो। इससे पहले जुलाई में भी न्यू जर्सी के मॉरिस काउंटी में 1.6 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) दर्ज किया गया था। जनवरी में भी बर्गेन काउंटी में 2.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था। इन सभी भूकंपों के झटकों (Earthquake tremors) से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इसी के साथ पिछले साल रीडिंग्टन टाउनशिप में 4.8 तीव्रता का बड़ा भूकंप (Earthquake) आया था, जिसे सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंपों (Earthquake) में से एक माना गया। उस समय भी ग्रेटर न्यूयॉर्क में भूकंप के झटके (Earthquake tremors) महसूस किए गए थे। हालिया भूकंप ने यह दिखा दिया कि पूर्वी अमेरिका भले ही ज्यादा भूकंपीय क्षेत्र न हो, फिर भी भूकंप के झटकों की आशंका हमेशा बनी रहती है। ग्रेटर न्यूयॉर्क में भूकंप के कारण लोग अलर्ट हैं और प्रशासन सतर्कता बनाए हुए है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (341)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..