Dark Mode
  • day 00 month 0000
न्यूयॉर्क के मैनहैटन में बड़ा हमला, ऑफिस में फायरिंग से 5 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क के मैनहैटन में बड़ा हमला, ऑफिस में फायरिंग से 5 लोगों की मौत

New York Firing: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी (New York) के मैनहैटन (Manhattan) इलाके में सोमवार शाम को एक भयानक गोलीबारी की घटना ने सबको दहला दिया। जहां अचानक एक युवक ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। न्यूयॉर्क मैनहैटन हमला में 5 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। ऑफिस में फायरिंग की घटना मैनहैटन ऑफिस शूटिंग एक 44-स्टोरी बिल्डिंग में हुई।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में बड़ा हमला तब हुआ जब एक व्यक्ति को लंबी राइफल लेकर 345 पार्क एवेन्यू स्थित 634 फुट ऊंची एक इमारत में घुसते देखा गया। उस बिल्डिंग में ब्लैकस्टोन (Blackstone) और NFL का मुख्यालय भी मौजूद था। वहां एक युवक ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। मैनहैटन ऑफिस अटैक में 5 लोगों की मौत फायरिंग में होने की पुष्टि की गई है। इस हमले के बाद पूरे मैनहैटन इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को सील कर दिया।

 

मैनहैटन ऑफिस फायरिंग में पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय शेन तामुरा नाम का शख्स सोमवार शाम करीब 6:30 बजे बिल्डिंग में घुसा और एक राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। न्यूयॉर्क फायरिंग में आरोपी ने बाद में खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। शेन तामुरा लास वेगास, नेवाडा का रहने वाला था।

 

जानकारी के मुताबिक NYPD की कमिश्नर जेसिका डिश ने न्यूयॉर्क मैनहैटन हमला के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि "हमने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। शूटर अब न्यूट्रलाइज किया जा चुका है।" न्यूयॉर्क में गोलीबारी के बाद आसपास के लोगों को एरिया खाली करने की सलाह दी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, FBI जांच पर जुटी इस मैनहैटन ऑफिस शूटिंग के बाद FBI भी मौके पर पहुंची। FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉन्जीनो ने बताया कि उनकी टीम एक्टिव क्राइम सीन में लोकल पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमलावर अकेले था या किसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

 

मैनहैटन ऑफिस फायरिंग में न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट (FDNY) को पार्क एवेन्यू स्थित इस बिल्डिंग से गोलीबारी की सूचना मिली थी। न्यूयॉर्क शूटिंग न्यूज के अनुसार, फायर डिपार्टमेंट ने समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। न्यूयॉर्क मैनहैटन हमला को लेकर न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एडम्स ने लोगों से अपील की है कि वे मैनहैटन के इस हिस्से से दूर रहें और जब तक पुलिस पूरी तरह से इलाके को सुरक्षित घोषित नहीं कर देती, तब तक बाहर न निकलें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. न्यूयॉर्क के मैनहैटन में ऑफिस फायरिंग कब हुई?
Ans. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी (New York) के मैनहैटन (Manhattan) इलाके में सोमवार, 28 जुलाई शाम को फायरिंग हुई।

 

Q2 . इस हमले में कितने लोग मारे गए?
Ans. न्यूयॉर्क मैनहैटन हमला में 5 लोगों की जान चली गई। जिनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।

 

Q3 . मैनहैटन फायरिंग की वजह क्या बताई जा रही है?
Ans. अभी वजह सामने नहीं आई है।

 

Q4 . न्यूयॉर्क मैनहैटन हमला कहाँ हुआ ?
Ans. न्यूयॉर्क मैनहैटन हमला, 345 पार्क एवेन्यू स्थित 634 फुट ऊंची एक इमारत में हुआ। उस बिल्डिंग में ब्लैकस्टोन (Blackstone) और NFL का मुख्यालय भी मौजूद था।

 

Q5 . फायरिंग के बाद क्या आरोपी पकड़ा गया?
Ans. नहीं, न्यूयॉर्क फायरिंग करने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?