
हमास पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल को दिया सख्त कार्रवाई की खुली छूट
-
Manjushree
- July 26, 2025
वॉशिंगटन (Washington) – मिडल ईस्ट संकट 2025 पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) का बयान एक बार फिर चर्चा में है। ट्रंप ने हमास के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अब इजरायल को खुली छूट मिलनी चाहिए, जिससे गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई को जारी रखें। इजरायल हमास संघर्ष को लेकर ट्रंप की टिप्पणी को अमेरिका की कड़ा संदेश माना जा रहा है।
हमास हमला (Hamas attacked) और उसके बाद, गाजा पट्टी हिंसा में बिगड़ते हालात पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि हमास अब बंधकों की रिहाई को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ कुछ ही बंधक बचे हैं और इजरायल (Israel) पर हमला करने वालों के पास सौदेबाज़ी का कोई आधार नहीं बचा है। ट्रंप का बयान आने के बाद अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल तेज हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, इजरायल को सख्त कार्रवाई की खुली छूट देते हुए ट्रंप ने कहा , हम अंतिम बंधकों तक पहुंच गए हैं और हमास जानता है कि इसके बाद क्या होने वाला है। उन्होंने साफ कहा कि अब हमास के नेताओं की तलाश शिकार की तरह की जाएगी। इससे इशारा मिला है कि इजरायल की कार्रवाई और तेज हो सकती है।
मिडल ईस्ट संकट (Middle East crisis) के बीच जब ट्रंप से पूछा गया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों (President Emmanuel Macron's)ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र मान्यता क्यों दी, तो ट्रंप ने कहा इसका कोई खास महत्व नहीं है। हालांकि उन्होंने मैक्रों (Macron ) को एक अच्छा इंसान बताया। वहीं, हमास हमला और युद्धविराम से जुड़े मुद्दों पर ट्रंप की स्थिति स्पष्ट रही है।
इजरायल हमास संघर्ष को लेकर ट्रंप से एक दिन पहले उनके मिडल ईस्ट शांति दूत स्टीव विटकॉफ(Steve Witkoff) ने कहा था कि अमेरिका ने अपनी टीम वापस बुला ली है क्योंकि हमास ने नया प्रस्ताव नहीं रखा। इससे जाहिर होता है कि मिडल ईस्ट संकट पर अमेरिका की भूमिका अब सीमित हो रही है और अब इजरायल खुद फैसले लेगा।
इजरायल पर हमला और बंधकों की वापसी पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने शुक्रवार को कहा कि अब वो दूसरे "विकल्पों" पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने भी इशारा दिया कि अब और भी सख्त इजरायल की कार्रवाई हो सकती है। हमास हमला के बाद से अब तक इजरायल पर दबाव लगातार बढ़ रहा है।
मिडिल ईस्ट संकट 2025 को लेकर फ्रांस के कदम के बाद यूरोप में भी हलचल देखी गई है। ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के नेताओं ने शुक्रवार को आपात बैठक की जिसमें गाजा में बढ़ते भुखमरी संकट पर चर्चा हुई। मिडल ईस्ट संकट को लेकर इन देशों ने मानवीय मदद देने की बात कही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1807)
- अपराध (137)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (756)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (550)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (434)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (143)
- बिहार (132)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (331)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..