Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार में अपराध पर भड़के चिराग पासवान, कहा- ऐसी सरकार का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण

बिहार में अपराध पर भड़के चिराग पासवान, कहा- ऐसी सरकार का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election) होने से पहले बिहार की राजनीति में भूचाल देखने को मिल रहा है। पक्ष -विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार  कानून व्यवस्था लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 'मैं यहां ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध का मामला बढ़ता ही चला जा रहा है।


बिहार में अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, "मुझे दुख है कि मैं यहां ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं। जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, अपहरण, लूटपाट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हुई हैं और अब ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है। लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से अपराधियों के सामने नतमस्तक होते दिख रहा है।


पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में अपराध अगर लूट, हत्या. बलात्कार के मामले ऐसे ही चलता रहा तो हमारे राज्य में बेहद भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी और कानून व्यवस्था पर सबका विश्वास उठ जायेगा। जो भुगत रहें है उनसे पूछिए। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा। प्रशासन या तो लीपा पोती में लगा हुआ है या तो नियंत्रित कर पाना इनके बस में नहीं है। 

 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव करीब है, चुनाव के कारण ऐसी गतिविधियों को सामाजिक तत्व अंजाम दे रहें हैं। मेरा भी मानना है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। फिर भी नियंत्रित करने की प्रशासन की जिम्मेदारी है। आखिर कोई अपराधी कैसे एक-एक बाद अपराधों को अंजाम दे रहा है।

 

चिराग पासवान ने बिहार प्रशासन को घेरते हुए कहा कि, बिहार में अपराध के मामले में प्रशासन मिलीभगत हो सकती है या फिर प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है और अब बिहार और बिहारियों को सुरक्षित रखना उनके बस से बाहर है।

 

आगे कहा कि मैं बिहार के सरकार से आग्रह करता हूँ कि बिहार में अपराध के मामले में सरकार समय रहते सख्त कदम उठाये। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है। इस पर नियंत्रण पाना जरुरी है। इस तरह से बढ़ते अपराध बिहार को बहुत बुरे अंजाम तक पहुचायेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार अब इनके बस में नहीं है। लोग परेशान हो चुके हैं।

 

बिहार में कई जिलों में बड़े-बड़े अपराध की लगातार खबरे आ रही हैं। बीते दिनों गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार के पटना में एक प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब गया में गैंगरेप की ये बड़ी घटना दिल को दहला देने वाली है, जिसे लेकर चिराग पासवान ने नितीश सरकार को घेरे में लिया है। 

 

बिहार में अपराध ने आम जनता की चिंता तो बढ़ा ही दी है। राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सियासी हलकों में गहरी बेचैनी है। चिराग पासवान का यह तीखा बयान बिहार के प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। वो एक नहीं कईबार पुलिस और सरकार पर सवाल खड़े चुके हैं। 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?