Dark Mode
  • day 00 month 0000
तेज प्रताप के सपने में आए PM मोदी ने दिया ऑफर, BJP में आ जाओ'

तेज प्रताप के सपने में आए PM मोदी ने दिया ऑफर, BJP में आ जाओ'

बिहार (Bihar) में कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा चुनाव 2025 शुरू होने वाला है। चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं। लालू प्रसाद से छोटे बेटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने संकेत दिया है कि वो बिहार चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं। हाल के दिनों में चर्चा में रहें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की राजनीति में री-एंट्री की बात हो रही है।

 

राजनीति में सियासी अटकलों के बीच तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके सपने में PM नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देते हैं। पोस्ट में तेज प्रताप सोते नजर आ रहें हैं।

 

तेजप्रताप यादव ने सोशल मिडिया एक्स पर ग्राफिक्स पोस्ट में लिखा कि, सपने में PM मोदी कह रहे हैं, 'हमारी पार्टी में शामिल हो जाइए।' पीएम के इस ऑफर पर तेज प्रताप जवाब देते हैं कि मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी जॉइन कर लीजिए।

 

तेजप्रताप यादव ने एक्स पर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि 'सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं। हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।'

 

दरअसल, Tej Pratap Yadav का ये पोस्ट तब आया है जब बुधवार को विधानसभा सभा के बाहर डिप्टी CM विजय सिन्हा के मुलाकात के बाद किया है। तेज प्रताप यादव ने कई बार संकेत दिया है कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और राजद टिकट नहीं देगा तो निर्दलीय पार्टी से लड़ेंगे।

 

पार्टी और घर से बेघर हुए तेज प्रताप को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें चल रही है। पिछले दिनों तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक पेज बनाया और समर्थकों से इसे फॉलो करने की अपील की। तेज प्रताप ने पेज पर एक नारा भी लिखा है 'जिसका कायम है प्रताप, वो है आपका अपना तेज प्रताप।' उन्होंने इस पेज पर अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगाई है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?