Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजद विधायक के 'बाप' शब्द पर बिहार विधानसभा में बवाल, नीतीश-तेजस्वी में छिड़ी बहस

राजद विधायक के 'बाप' शब्द पर बिहार विधानसभा में बवाल, नीतीश-तेजस्वी में छिड़ी बहस

आज पटना के बिहार विधानसभा 2025 में तीसरे दिन काफी हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र के 'बाप' बयान के बाद सदन में जमकर बवाल हुआ। जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष पर स्पीकर नन्द किशोर यादव भड़क उठे और वहां से चले गए।

 

दरसअल, नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव में जमकर बहस चल रही थी। आरोप -प्रत्यारोप शुरू हो चुका था। जब तेजस्वी यादव मतदाता पुनरीक्षण पर बोल रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को जवाब दिया। लेकिन सीएम नीतीश कुमार को बोलने के दौरान अचानक विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। तभी आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने विवादित बयान देते हुए कहा कि किसी के बाप का है क्या सदन?

 

विधायक भाई वीरेंद्र के विवादित बयान पर स्पीकर नंदकिशोर यादव के भड़क उठे। उन्होंने राजद विधायक को फटकार लगाई। राजद विधायक ने सीट पर बैठे-बैठे किसी के लिए 'बाप' शब्द का इस्तेमाल किया। स्पीकर नन्द किशोर यादव सत्ता पक्ष और विपक्ष पर भड़क कर चले गएँ।

 

राजद विधायक के बाप शब्द पर स्पीकर नन्द किशोर यादव ने खेद प्रकट करने के लिए कहा। सत्ता पक्ष और मंत्री खड़े हो गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। स्पीकर ने तेजस्वी यादव से कहा कि भाई वीरेंद्र को पहले खेद प्रकट करने के लिए कहिए। उसके बाद तेजस्वी खड़े हुए। विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ।

 

विधानसभा अध्यक्ष सत्ता और विपक्ष दोनों ही पक्षों के विधायकों को कड़ी फटकार लगाते नजर आए। हालांकि, उनके कई बार कहने के बावजूद भी राजद विधायक ने अपनी भाषा के लिए माफी नहीं मांगी।

 

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब भाई वीरेंद्र सदन से बाहर आए तब उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। भाई वीरेंद्र ने कहा कि उन्होंने सदन के अंदर सिर्फ इतना कहा कि सदन किसी की बपौती नहीं है। यह भाषा असंसदीय नहीं है। मैं इसके लिए माफी नहीं मांगूंगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?