
नई पार्टी बनाने की चर्चा के बीच तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर बनाया नया पेज, मां-पिता की लगाई तस्वीर
-
Manjushree
- July 21, 2025
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक नया पेज बनाया है। इससे उनके नई पार्टी बनाने की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि परिवार और पार्टी से निकालने के बाद बिहार के राजनीति के लिए अलग पार्टी लांच पर औपचारिक घोषणा नहीं की है।
Tej Pratap Yadav ने रविवार (21 जुलाई, 2025) को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक पेज बनाया और समर्थकों से इसे फॉलो करने की अपील की। तेज प्रताप ने पेज पर एक नारा भी लिखा है 'जिसका कायम है प्रताप, वो है आपका अपना तेज प्रताप।' उन्होंने इस पेज पर अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगाई है।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की वीडियो कॉल की बातचीत के बाद तेज प्रताप ने लिखा, "आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई। इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई। अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे हैं और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया, तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं।"
महीने पहले एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद परिवार और पार्टी में विवाद बढ़ गया था। विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। जिसके बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए परिवार और पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
तेज प्रताप यादव के नए पेज बनाने के पीछे ये कयास लगाई जा सकती हैं क्या वो नई पार्टी बनाने की तैयारी में जुटे हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1769)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (289)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (744)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (541)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (170)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (424)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (194)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (123)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (325)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..