Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में किया समर्पित

पीएम ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में किया समर्पित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने करीब 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज पीएम का 51 वां दौरा था। पीएम मोदी वाराणसी दौरा में बनौली में जनसभा स्थल के मंच से पीएम ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के लिए काशी विश्वनाथ बाबा का आभार भी जताया।


पीएम मोदी ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद पहली बार वाराणसी दौरे पर हैं। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। 26 निर्दोष लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई। उनके परिवार की पीड़िता उन बच्चा का दुख और उन बेटियों की वेदना, मेरा मन बहुत दुख से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि उन्हें ये दुख सहन करने की शक्ति दे। मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का जो बदला लेने का वचन दिया था, वह महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ है।

 

पीएम मोदी ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा, "जब सामने अन्याय और आतंक होता है, तो महादेव अपना 'रुद्र रूप' धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यह चेहरा देखा। भारत से पंगा लेने वाले को पाताल लोक में भी नहीं बख्शा जाएगा। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता रास नहीं आ रही है। कांग्रेस और उसके समर्थक और मित्र इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। "


पीएम ने आगे कहा कि मैं बहुत चाहता था कि सावन के इस पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। लेकिन मेरे जाने से अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होती, इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं।" पीएम मोदी ने भोजपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिलय का अवसर मिलल हईं, हम काशी के हर परिवारजने के प्रणाम करत हईं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिन्दूर 2025 को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "सब समझते हैं कि पाकिस्तान परेशान है। लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पाकिस्तान के दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सकते। पाकिस्तान रो रहा है, और यहाँ कांग्रेस और सपा आतंकवादियों की हालत देखकर रो रहे हैं। कांग्रेस लगातार हमारी सेनाओं के शौर्य का अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को 'तमाशा' कहा है। वोटबैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में समाजवादी पार्टी भी कम नहीं है।


पीएम मोदी वाराणसी दौरा में डेड इकॉनमी पर डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए कहा कि, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। वैश्विक अस्थिरता का माहौल है, सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है। इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा।


पीएम ने टैरिफ पर अमेरिका का बिना नाम लिए कहा कि "हम केवल वही चीज़ें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। कहा- हम उन चीजों को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की ज़रूरत है।"

 

पीएम मोदी वाराणसी दौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "पीएम किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नागा नहीं हुई। यूपी में 90 हज़ार करोड़ भेजे गए जबकि काशी के किसानों को 900 करोड़ जबकि 3.75 लाख करोड़ कुल भेजे गए। आपने ऐसा सांसद चुना जिसने बिना कोई कमीशन और हेरा फेरी के 900 करोड़ आपके खाते में गया और एक परमानेंट व्यवस्था आपको मिली।

 

पीएम ने वाराणसी दौरा में बनौली में 54 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने काशी में 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। साथ ही देशभर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के 20,500 करोड़ रुपए जारी किए। पीएम मोदी वाराणसी दौरा पीएम का 51वां और तीसरे कार्यकाल में तीसरा दौरा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1 . क्या ऑपरेशन सिन्दूर आतंकवाद के खिलाफ था?
Ans. हां, ऑपरेशन सिन्दूर आतंकवाद और आतंक के आकाओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई था।

 

Q2 . ऑपरेशन सिन्दूर के समर्पण से क्या संदेश जाता है?
Ans. ऑपरेशन सिन्दूर के समर्पण से पूरी दुनिया को सन्देश जाता है कि अगर कोई भी आतंकवादी हमारे देश पर आँख उठाकर भी देखेगा, तो उसको और उसके आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जायेगा।

 

Q3 . पीएम मोदी ने वाराणसी में क्या कहा?
Ans. पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा "जब सामने अन्याय और आतंक होता है, तो महादेव अपना 'रुद्र रूप' धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यह चेहरा देखा। भारत से पंगा लेने वाले को पाताल लोक में भी नहीं बख्शा जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?