
भारत-UK ट्रेड डील से जानिए आम जनता और कारोबारियों को क्या होगा फायदा
-
Manjushree
- July 25, 2025
23 जुलाई 2025 को भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए। पीएम का दो दिवसीय दौरा था, जहां उन्होंने ब्रिटेन के पीएम कीयर स्टारमर से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर मुहर लगी। पिछले तीन सालों से दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी, जो पूरी हुई।
भारत UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) भारत ब्रिटेन व्यापारिक संबंधों में नया मोड़ लेकर आया है। ट्रेड एग्रीमेंट के बाद दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मुक्त व्यापार समझौते लागू होने पर 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन में शुल्क नहीं लगेगा। वहीं, भारत में ब्रिटेन से आने वाले 90 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ कम या फिर हटा दिया जाएगा। इसका मतलब है कि इससे कई सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने वाला। अब कई ब्रिटिश प्रोडक्ट भारत में पहले से सस्ते मिलेंगे। इस समझौते के बाद दवाई, इलेक्ट्रॉनिक और फैशन तक के सामान सस्ते हो जाएंगे। हालांकि, कुछ चीजों के दाम में बढ़ोतरी भी होंगे।
भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से भारत में विदेशी सामान सस्ते होंगे और भारत को भी निर्यात में एक बढ़त मिलेगी। भारत के श्रम-प्रधान निर्यात क्षेत्रों जैसे कपड़ा, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, रत्न और आभूषण, तथा खेल सामग्री को ब्रिटेन के बाजार में कम कीमतों पर बिक्री होगी।
भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से नए टेक्नोलॉजी और रिसर्च को बढ़ावा देगा। भारतीय कारोबारी अब ब्रिटेन में बिना किसी कार्यालय के भी 35 क्षेत्रों में दो साल तक काम कर सकेंगे। इस कदम से हर साल 60,000 से ज़्यादा आईटी पेशेवरों को फायदा होगा। यह FTA भारत के किसानों, मछुआरों, छोटे व्यवसायों, स्टार्टअप्स, प्रोफेशनल्स और बड़े उद्योगों सबके लिए नए मौके और तेजी से बढ़ता हुआ बाजार लेकर आया है।
भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) में ब्रिटेन के लिए व्हिस्की, शराब और हाई-टेक सेवा जैसे सेक्टरों को फायदा मिलेगा। भारत ने ब्रिटिश व्हिस्की पर टैरिफ जो 150% इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है, वह घटाकर 50 फीसदी करने की सहमति दी है। इससे भारत में ब्रिटिश स्कॉच व्हिस्की सस्ते होंगे।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से ब्रिटिश फार्मा और टेक्नोलॉजी कंपनियों को भारत के बाजार में बराबर के मौके मिलेंगे। इस डील में भारत ने सेवा क्षेत्र में 20 फीसदी तक की टैरिफ छूट दी है। कॉस्मेटिक्स, चॉकलेट, बिस्किट, लैम्ब (मांस), सैल्मन मछली, सॉफ्ट ड्रिंक्स और मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, ये सभी चीजें भी अब भारत में और सस्ती होंगी। कुल मिलाकर, ब्रिटेन से आने वाले सामानों पर औसतन लगने वाला टैक्स 15% से घटकर सिर्फ 3% हो जाएगा।
इस समझौते से भारत से कई कॉफी, चाय, मसाले, तेल बीज, अनाज, फल, सब्जियां, सॉफ्ट ड्रिंक्स, तैयार खाने वाले सामान (जैसे मैंगो पल्प, अचार, दालें) ब्रिटेन में बिना ड्यूटी के जा सकेंगे। 95% से ज्यादा कृषि और प्रोसेस्ड फूड पर अब 0% ड्यूटी लगेगी। साथ ही टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर स्पोर्ट्स गुड्स और टॉयज, लेदर और फुटवियर को भारतीय सेक्टर को फायदा मिलेगा।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत वहीं यूके से आने वाली कुछ चीजें जैसे कार, बाइक ऑटो प्रोडक्ट्स, स्टील, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स महंगी हो सकती हैं क्योंकि बाजार में नई प्रतिस्पर्धा और कस्टम नियमों का असर होगा।
भारत UK आर्थिक साझेदारी के तहत ब्रिटेन ने 2040 तक 25.5 अरब पाउंड के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत वह 15.7 अरब पाउंड का भारत में निर्यात करना चाहता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1802)
- अपराध (136)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (752)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (550)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (432)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (142)
- बिहार (131)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (330)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..