Dark Mode
  • day 00 month 0000
Leopard:  जयपुर के पॉश इलाके में पहुंचा लेपर्ड, लोगो में दहशत

Leopard: जयपुर के पॉश इलाके में पहुंचा लेपर्ड, लोगो में दहशत

Leopard: जयपुर की पॉश कॉलोनी में लेपर्ड के मूवमेंट से हड़कंप मच गया है। लोग डर के साये में रह रहे हैं। गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे 2 लोगों ने अपनी गाड़ी में लेपर्ड का मूवमेंट कैप्चर किया। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर वन-विभाग की टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन लेपर्ड की कोई सूचना नहीं मिली। घटना जगतपुरा स्थित आशियाना ग्रीनवुड सोसायटी की गुरुवार सुबह 5 बजकर 9 मिनट की है।

 

आशियाना ग्रीनवुड सोसायटी में रहने वाले देश कक्कड़ और गिर्राज मीणा ने बताया- सुबह हम लोग मॉर्निंग वॉक के लिए सोसायटी से बाहर अपनी कार में जा रहे थे। तभी मेन गेट से पहले सामने से एक जानवर का मूवमेंट हुआ। जैसे ही उसके गाड़ी नजदीक पहुंची, तो पता चला कि वह लेपर्ड है। कुछ देर तक लेपर्ड सोसायटी ऑफिस के वॉक वे पर टहलता रहा। थोड़ी देर बाद वह जंगल की तरफ चला गया।

 

घरों में कैद लोग

देश कक्कड़ ने बताया- मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले भी पड़ोसियों ने लेपर्ड देखा और बताया था कि सोसायटी में लेपर्ड आ गया है। उन्होंने भी इसका वीडियो बनाया था। उसके बाद से ही पूरी सोसायटी के 200 फ्लैट में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। ऐसे में सभी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं।

 

लेपर्ड को तलाश रही वन-विभाग की टीम

डिस्ट्रिक्ट फाॅरेस्ट ऑफिसर जगदीश गुप्ता ने बताया- भोजन और पानी की तलाश में लेपर्ड कई बार जंगल से भटककर आबादी इलाके में पहुंच जाता है। आशियाना ग्रीनवुड सोसायटी का इलाका भी अरावली पर्वत श्रृंखला से सटा हुआ है। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच लेपर्ड को ढूंढने का प्रयास भी किया। आसपास कोई लेपर्ड नहीं मिला। विभाग के कर्मचारी लेपर्ड को सर्च करने में जुटे हुए हैं। ताकि समय रहते उसे पकड़ कर आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?