
आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर, हारा हुआ मैच जीती दिल्ली
-
Chhavi
- April 17, 2025
DC vs RR 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बुधवार को बहुत रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहाँ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आमने-सामने थीं, और यह मुकाबला इतना जबरदस्त था जिसमें सुपर ओवर होने के बाद मैच का रिजल्ट सामने आया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सुपर ओवर में मात दे दी। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत जोरदार रही, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आते ही 2 विकेट झटक लिए। मैच काफी धीमा था, लेकिन 15 ओवर बाद दिल्ली ने गियर बदला और टीम को 188 रन तक पहुंचा दिया। फिर जब राजस्थान की टीम अगली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो उन्होंने टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दी। संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात हो रही थी, लेकिन वह जल्द ही रिटायर्ड हर्ट (Retired Hurt) हो गए। टीम धीमी हो गई, लेकिन नितीश राणा (Nitish Rana) ने आते ही खेल को अपने पक्ष में कर लिया और साथ ही उनकी फिफ्टी भी हो गई। लेकिन मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट कर दिया। फिर भी मैच राजस्थान के हाथों में ही था, पर वे 188 रन तक ही पहुँच पाई, और मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर हुआ, जहाँ राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की, जो सिर्फ 11 रन ही बना पाई। फिर दिल्ली के केएल राहुल (KL Rahul) और स्टब्स (Stubs) ने 4 गेंदों पर 13 रन ठोक दिए और टीम को जीत दिलवा दी। कल का मैच इतना दिलचस्प था कि ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि राजस्थान यह मैच हार जाएगी, लेकिन कल किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..