
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने 'डेड इकॉनमी' वाले बयान पर राहुल गाँधी को दिखाया आईना
-
Manjushree
- August 1, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान सही ठहराने वाले लोसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को ख़ारिज किया है। राहुल गांधी अर्थव्यवस्था बयान विवाद पर कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने यह बयान छत्तीसगढ़ में दो मलयाली ननों की गिरफ्तारी पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।
'डेड इकॉनमी' विवाद पर पत्रकारों ने शशि थरूर से पूछा कि, क्या डोनाल्ड ट्रंप का Indian Economy पर दिया गया बयान सही है? इस पर शशि थरूर ने अपने बयान में कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं, ऐसा नहीं है, और हम सभी इसे जानते हैं।’ डेड इकॉनमी टिप्पणी पर थरूर से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने भी ट्रंप के बयान की आलोचना की थी।
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donal Trump) के बयान को सही ठहराते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ है।
राहुल गांधी ने Indian Economy को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुएअपने X पर ट्वीट करके पोस्ट किया था -भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया - 1. मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप 2. नोटबंदी और खामियों वाला GST 3. 'असेंबल इन इंडिया' फेल रहा 4. MSMEs यानी छोटे-मध्यम उद्योग खत्म 5. किसानों को दबा दिया। आगे लिखा कि, मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।
कांग्रेस पार्टी डेड इकॉनमी बयान में राहुल गांधी से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि भारत और रूस अपनी ‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं’ को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके भारत पर 25% टैरिफ और रूस से डिफेंस डील पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ जरूरी था क्योंकि भारत अब तक दुनिया का सबसे कठिन और उच्च टैरिफ वाला देश रहा है। इससे पहले यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होने थे, लेकिन अब अमेरिका नया आयात शुल्क 7 अगस्त 2025 से लागू करेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1: शशि थरूर ने राहुल गांधी के किस बयान पर प्रतिक्रिया दी?
Ans.नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को सही ठहराते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ है। इस बयान पर शशि थरूर ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी।
Q2 : डेड इकॉनमी बयान को लेकर कांग्रेस में क्या विवाद है?
Ans. डेड इकॉनमी बयान को लेकर कांग्रेस राहुल गाँधी ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को सही ठहराया था, वही शशि थरूर और राजीव शुक्ला जैसे कांग्रेस के नेता ने आलोचना की है।
Q3 : राहुल गांधी का 'डेड इकॉनमी' वाला बयान क्या था?
Ans. राहुल गाँधी ने ट्ववीट कर कहा कि भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने ख़त्म कर दिया है।
Q4 : डोनाल्ड ट्रम्प ने 'डेड इकॉनमी' को लेकर क्या कहा था?
Ans. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि भारत और रूस अपनी ‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं’ को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (341)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..