Dark Mode
  • day 00 month 0000
ENG vs IND 4th Test: क्या कुलदीप को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारत को भारी?

ENG vs IND 4th Test: क्या कुलदीप को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारत को भारी?

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने अब तक जो प्लेइंग XI उतारी है, उसमें स्पिन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। 18 सदस्यीय स्क्वॉड में कुलदीप यादव इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं, लेकिन अब तक उन्हें एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला है। ऐसे में चौथे टेस्ट से पहले ये चर्चा जोरों पर है कि क्या कुलदीप को बेंच पर बैठाकर टीम इंडिया बड़ी चूक कर रही है?

 

टीम में रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को स्पिन की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन दोनों ही ऑलराउंडर हैं। जडेजा ने अब तक 3 टेस्ट मैचों में कुल 3 विकेट लिए हैं, जबकि सुंदर को भी केवल 1 टेस्ट में ही 4 विकेट मिले। गेंदबाजी के आंकड़े देखकर साफ है कि इन दोनों की गेंदबाजी से इंग्लिश पिचों पर वो असर नहीं दिखा, जिसकी टीम को जरूरत थी।

 

दूसरी ओर Kuldeep Yadav का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 13 टेस्ट में 56 विकेट झटके हैं। भले ही SENA देशों में उनका अनुभव कम है, लेकिन 2019 में सिडनी टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लेकर अपनी स्पिन का कमाल दिखाया था। इंग्लैंड की सीम और बाउंस वाली पिचों पर पेसर्स को प्राथमिकता दी गई, लेकिन जब स्पिनरों को मौका मिला भी, तो वो विकेट निकालने में ज्यादा सफल नहीं हो सके।

 

क्रिकेट एक्सपर्ट Kevin Peterson भी कह चुके हैं कि इस भारतीय टीम में वेरिएशन की कमी है, और यही कमी कुलदीप पूरा कर सकते हैं। उनके मुताबिक, कुलदीप जैसे चाइनामैन बॉलर को ख‍िलाने से भारत को इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को चौंकाने का मौका मिल सकता है।

 

अब सवाल ये है कि क्या टीम मैनेजमेंट जडेजा-सुंदर के ऑलराउंड विकल्प पर ही भरोसा करेगा या फिर  Kuldeep Yadav जैसे स्पेशलिस्ट स्पिनर को मौका देगा? चौथे टेस्ट में ये फैसला टीम इंडिया की जीत या हार में अहम भूमिका निभा सकता है। अगर टीम फिर स्पिन डिपार्टमेंट में ऐसा ही रिस्क लेती रही, तो इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने ये फैसला भारी पड़ सकता है।

 

 

ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?