Dark Mode
  • day 00 month 0000
पाकिस्तान को झटका, पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने आतंकी संगठन माना

पाकिस्तान को झटका, पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने आतंकी संगठन माना

अमेरिका (America) ने शुक्रवार को पाकिस्तान समर्थित "द रेजिस्टेंस फ्रंट" (TRF) संगठन को आतंकी संगठन घोषित किया है। अमेरिका ने 22 अप्रैल पहलगाम हमले के हमलावर लश्कर-ए -तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन और वैश्विक आतंकवादी संगठन की सूचि में शामिल किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित संगठन TRF को पहलगाम का जिम्मेदार भी ठहराया।

 

एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार TRF banned by USA पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने "द रेजिस्टेंस फ्रंट" TRF को लश्कर-ए -तैयबा का मुखौटा बताया और यह भी कहा कि TRF का मुख्यालय पाकिस्तान में है और वहीं से ऑपरेट भी होता है। लश्कर आतंकी संगठन अभी तक कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है अमेरिका ने पहलगाम हमले के तुरंत बाद कहा था कि वह आतंक की लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।


TRF declared terrorist group ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए -तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF ने ली थी। इस घटना से पूरे देश गुस्सा में था. अमेरिका ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला करार दिया।

 

अमेरिका सहित कई विदेशी देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता दिखाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की थी।


भारत ने वैश्विक मंच पर अपने 7 टीम के डेलिगेशन को पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भेजा था। TRF terrorist और पाकिस्तान के बीच संबंधों को उजागर करने के लिए ठोस सबूत पेश किए। कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी कांग्रेस और अधिकारियों से मुलाकात कर पाकिस्तान पनाहगार का मुखौटा खोलकर रख दिया था।

 

बता दें कि, लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुका है। प्रॉक्सी संगठन TRF की स्थापना 2019 में हुई थी, जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया। यह संगठन कश्मीर में आतंकी गतिविधियों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी, और युवाओं को भर्ती करने में सक्रिय रहा है। इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन मिला हुआ है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?