Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत की इंग्लैंड में रिकॉर्ड जीत, आकाश दीप और शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

भारत की इंग्लैंड में रिकॉर्ड जीत, आकाश दीप और शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

भारत ने एजबेस्टन में इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट में जहां भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहद खराब रहा है, वहीं इस बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर न सिर्फ अपना पहला टेस्ट मुकाबला यहां जीता, बल्कि विदेशी धरती पर रन के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था। इस जीत के हीरो रहे आकाश दीप, जिन्होंने अपने डेब्यू सीरीज में ही धमाल मचाते हुए 10 विकेट झटके। इंग्लैंड में टेस्ट में ऐसा कारनामा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले 1986 में चेतन शर्मा ने भी एजबेस्टन में 10 विकेट लिए थे। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने कुल 17 विकेट लिए, जो भारत के नए बॉलिंग अटैक के लिए रिकॉर्ड है।

 

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को हराया था, लेकिन इस जीत से भारत ने सीरीज बराबर कर दी। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट हारने के बाद अगला टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर की हो। इस टेस्ट में भारत ने नई गेंद का इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से किया। पहली और दूसरी नई गेंद से भारत को कुल 15 विकेट सिर्फ 300 रन देकर मिले, वहीं इंग्लैंड को दोनों नई गेंदों से सिर्फ 8 विकेट 399 रन में मिले। यही वो फर्क था जिससे मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर चला गया। भारत ने इस जीत को बिना विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के हासिल किया है। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आखिरी विकेट गिरा और भारत की शानदार जीत की कहानी पूरी हुई।

 

इतना ही नहीं, इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों (हेडिंग्ले और एजबेस्टन) में कुल 3365 रन बने, जो किसी भी दो टेस्ट मैचों की शुरुआत में सबसे ज्यादा हैं। भारत ने अकेले 1849 रन बनाए। ये जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की वापसी है। एक ऐसा बयान है कि भारत अब इंग्लैंड में भी मैच पलटने की ताकत रखता है। टीम इंडिया की ये जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

 

 

For more visit The India Moves

 
 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?