Dark Mode
  • day 00 month 0000
16 तारीख में जन्मे लोगों का जीवन होता है बेहद खास, कहीं आप भी उनमें से तो नहीं

16 तारीख में जन्मे लोगों का जीवन होता है बेहद खास, कहीं आप भी उनमें से तो नहीं

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपकी राशि का पता लगाया जाता है, तो वहीं, अंकज्योतिष (Numerology) के अनुसार आपकी जन्म की तारीख से आपका स्वभाव, व्यक्तित्व आदि का पता लगता है। ज्योतिष शास्त्र की तरह अंकज्योतिष से भी किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, उसके भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में सब कुछ सटीकता से जान लिया जाता है। आज हम आपको बताएंगे 16 तारीख में जन्मे लोगों के जीवन के बारे में।

 

16 तारीख जन्मे लोगों का मूलांक

 

16 तारीख जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। जो कभी शुभ होता है। अंक ज्योतिष में 7 मूलांक का स्वामी केतु को बताया गया है। ऐसे लोगों की आध्यात्मिक विषयों में बहुत गहरी सोच होती है। ये गहन विचारशील, विश्लेषणात्मक और रहस्यमय स्वभाव के भी होते हैं।


16 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव

 

16 तारीख को जन्मे लोग के स्वभाव से काफी शांत होते हैं। 16 तारीख को जन्म लेने वाले लोग ईमानदारी कभी नहीं छोड़ते हैं। दूसरों की मदद करने में ऐसे लोग कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। लोगों की मुश्किलों को ये लोग आसानी से समझ जाते हैं। हालांकि कई बार इन लोगों को समझ पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये रहस्यमयी भी खूब होते हैं। अपनी फीलिंग्स को छिपाकर रखते हैं। खैर ये लोग खुले विचारों वाले होते हैं। इनके आसपास हर किसी को बहुत पॉजिटिव फील होता है। इन्हें गुस्सा कम आता है लेकिन जब आता है तो देखना मुश्किल हो जाता है।

 

16 तारीख में जन्मे लोगों का करियर

 

16 तारीख वाले लोग रचनात्मक कार्यों में काफी निपुण होते हैं। ये लोग हर काम जी जान लगाकर करते हैं। टीचिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में अगर ऐसे लोग हाथ आजमाते हैं तो उन्हें सफलता मिलती है। ये जिस चीज में हाथ डाल दें वहां नाम कमा ही ले जाते हैं। किसी भी तरह की चुनौती से ऐसे लोग घबराते नहीं हैं। अगर व्यापार आदि में हाथ आजमाएं तो इन्हें खूब सफलता मिलेगी।

 

16 तारीख जन्म वालों का व्यक्तित्व


पर्सनैलिटी तो मैग्नेट के जैसे होती है। इनकी आंखें बड़ी होती है और ये लोग अपने परिवार के लिए बहुत लकी साबित होते हैं। अंक ज्‍योतिष के अनुसार इस मूलांक के लोग बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज होते हैं। ये लोग किसी तरह का दिखावा करना पसंद नहीं करते हैं. इसके अलावा गलत बात को बर्दाश्त नहीं करते हैं बिना डरे अपनी बात रखते हैं।

 

16 तारीख जन्मे लोगों का खासियत और प्रेम जीवन 

16 तारीख जन्मे लोगों के तीन सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बिना सामने वाले के बोले ही उसकी हर समस्या समझ जाते, वहीं ये लोग मुश्किलों से घबराते नहीं और तीसरा ये मेहनत करने में सबसे आगे होते हैं। वहीं 16 तारीख जन्मे लोग प्यार के मामले में थोड़े से भावुक होते हैं। जिससे भी प्यार करते हैं बेइंतहा करते हैं। रिश्तों में इन्हें किसी भी तरह का दिखावटीपना नहीं पसंद होता है। पार्टनर की खूब केयर करते हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?