
PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या बोले: ‘पहलगाम के पीड़ित परिवारों और सेना को समर्पित है यह जीत’
-
Anjali
- September 15, 2025
एशिया कप 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला गया, जहां IND vs PAK मैच में टीम इंडिया ने रविवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में धमाकेदार जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद कप्तान सूर्या का बयान देशभर में चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने कहा कि “यह जीत हम अपने सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित करते हैं।”
IND vs PAK मैच में भारत का दबदबा
एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट, अक्षर पटेल ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी की ताबड़तोड़ पारी ने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस IND vs PAK मैच में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए और तिलक वर्मा ने 31 रन की पारी खेली। वहीं, PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या ने 47 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
कप्तान सूर्या का बयान और जन्मदिन पर तोहफ़ा
रविवार को कप्तान सूर्या यानी सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन भी था। स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस ने “हैप्पी बर्थडे सूर्या” के नारे लगाए। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या ने कहा – “यह मेरे लिए परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट है। इस जीत का श्रेय मैं पूरी टीम और खासकर हमारे सशस्त्र बलों को देता हूं। हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
IND vs PAK मैच में टॉस से ही दिखा मैसेज
एशिया कप 2025 के इस हाई-वोल्टेज IND vs PAK मैच में टॉस के दौरान भी एक बड़ा पल देखने को मिला। दरअसल, कप्तान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। उन्होंने पहले ही टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया था कि वह टॉस के समय हैंडशेक नहीं करेंगे। मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने की परंपरा निभाने से परहेज किया। यह कदम साफ तौर पर पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाक तनाव की झलक दिखाता है।
बल्लेबाजी में कप्तान सूर्या का कमाल
भारत की जीत में कप्तान सूर्या की शानदार पारी अहम रही। तिलक वर्मा के साथ उनकी 56 रन की साझेदारी ने टीम को जीत की ओर बढ़ाया। सूर्या 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाकर मैदान से विजयी होकर लौटे। उन्होंने मैच जीताने वाला छक्का भी जड़ा। इसके बाद PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या ने कहा कि “हम हर विरोधी को बराबरी का महत्व देते हैं। लेकिन इस जीत को हमने अपने सशस्त्र बलों और पहलगाम के पीड़ित परिवारों को समर्पित किया है।”
गौतम गंभीर ने भी दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जीत के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत IND vs PAK मैच में मिली सिर्फ क्रिकेट की जीत नहीं बल्कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ और हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित है। गंभीर ने कहा – “हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और इस जीत से हमने दिखाया कि मैदान पर भी पाकिस्तान को हराना हमारे लिए गर्व का क्षण है।”
सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना कप्तान सूर्या का बयान
मैच के बाद से ही ट्विटर और फेसबुक पर कप्तान सूर्या का बयान ट्रेंड कर रहा है। फैंस ने लिखा कि “PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या” ने जो संदेश दिया है, वह हर भारतीय को गर्व महसूस करा रहा है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सूर्या की कप्तानी और उनकी देशभक्ति की तारीफ की।
एशिया कप 2025 का यह IND vs PAK मैच इतिहास में दर्ज हो गया। भारत ने पाकिस्तान को हराकर न सिर्फ टूर्नामेंट में बढ़त बनाई बल्कि पूरे देश को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या का बयान इस जीत को और खास बना गया। उन्होंने इस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित करके करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2137)
- अपराध (149)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (878)
- खेल (386)
- धर्म - कर्म (650)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (502)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (262)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (196)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (381)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (56)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..